|
इराक़ में कई बम हमले, 44 मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चरमपंथी हिंसा से जूझ रहे इराक़ में एक के बाद एक कई स्थानों पर हुए बम धमाकों में बीस सैनिकों समेत 44 लोग मारे गए हैं. सबसे शक्तिशाली विस्फोट इराक़ की राजधानी बग़दाद के उत्तर में तिकरित और बाएज़ी के बीच हुआ. सेना की एक बस इसकी चपेट में आ गई और इसमें सवार 20 जवान मारे गए. मध्य बग़दाद के कर्रादा ज़िले में एक बैंक के बाहर आत्मघाती कार बम हमले में कम से कम 14 लोग मारे गए. यहाँ सेना के जवान वेतन लेने के लिए इकट्ठे हुए थे. बगदाद में ही सुरक्षाकर्मियों के गश्ती दस्तों को निशाना बना कर किए गए अन्य बम हमलों में दस लोगों की मौत हो गई. सेना निशाने पर इराक़ी सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल रबाए अल क़िदवई ने तिकरित और बाएज़ी के बीच हुए बम विस्फ़ोट के बारे में बताया, "बस में सवार जवान इस राजमार्ग से बग़दाद से मोसुल जा रहे थे जहाँ उनकी तैनाती होनी थी." रश्दी स्ट्रीट पर अल राफ़िदीन बैंक के पास हुए बम हमले में भी सुरक्षाकर्मियों को ही निशाना बनाया गया. इस बैंक से हर माह की पहली तारीख़ को सैनिकों को वेतन मिलता है. इसलिए मंगलवार को यहाँ क़ाफी संख्या में जवान मौजूद थे. तभी बैंक के पास खड़ी एक कार में ज़बर्दस्त विस्फोट हुआ. इराक़ी पुलिस के लेफ़्टिनेंट कर्नल अब्बास मोहम्मद सलमान ने बताया कि इस हमले में छह सुरक्षाकर्मियों समेत 14 लोग मारे गए और 22 अन्य घायल हो गए. | इससे जुड़ी ख़बरें बग़दाद में 20 लोगों को बंधक बनाया गया31 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना विदेशी बलों पर निर्भरता कम हुई: मलिकी24 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में दो कार बम धमाके, 62 की मौत23 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना कूफ़ा में कार बम धमाका, 54 की मौत18 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इराक़ युद्ध पर ख़र्च-300 अरब डॉलर14 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||