BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 14 जुलाई, 2006 को 14:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ युद्ध पर ख़र्च-300 अरब डॉलर
इराक़ी सुरक्षा बल
इराक़ी सुरक्षा बलों के प्रशिक्षण और उन्हें हथियारों से लैस करने पर भी भारी ख़र्च हो रहा है
अमरीका इराक़ युद्ध पर अब तक लगभग 300 अरब डॉलर ख़र्च कर चुका है और अगर इराक़ में तैनात अमरीकी सैनिकों की संख्या में ठोस रूप में कमी नहीं की जाती है तो इस बिल में अगले दस वर्षों में और 400 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी हो सकती है.

बीबीसी संवाददाता मार्क ग्रेगरी का कहना है कि यह बोझ एक तरह से अमरीकी कर दाताओं पर पड़ा है.

अमरीकी संसद कांग्रेस के बजट कार्यालय ने यह आँकड़ा पेश किया है. इस कार्यालय का कहना है कि इसमें से लगभग 90 प्रतिशत रक़म इराक़ में सैन्य कार्रवाइयों पर ख़र्च हो रही है और बाक़ी पुनर्निर्माण कार्यों और इराक़ी सुरक्षा बलों को आधुनिक हथियार और उपकरणों से लैस करने और उनके प्रशिक्षण पर ख़र्च की जा रही है.

कांग्रेस के बजट दफ़्तर का कहना है कि इराक़ में सैनिक हस्तक्षेप उम्मीद से ज़्यादा ख़र्चीला साबित हुआ है और यह अनुमान सद्दाम हुसैन को सत्ता से हटाए जाने से पहले लगाया गया था.

उसके बाद राष्ट्रपति के आर्थिक सलाहकार ने इस ख़र्च का फिर से अनुमान लगाया जो 100 से 200 अरब डॉलर के बीच बैठता है और यह अमरीकी करदाताओं की जेब से ही निकलने वाली रक़म है.

जब यह अनुमान पेश किया गया था तब व्हाइट हाउस के कुछ अन्य अधिकारियों ने इसे बहुत ज़्यादा बताया था.

लेकिन वित्तीय निगरानी रखने वाली एक संस्था - कांग्रेस बजट दफ़्तर ने जो ये ताज़ा आँकड़े कांग्रेस को पेश किए हैं उसमें इराक़ युद्ध पर हुए ख़र्च का बिल 300 अरब डॉलर के आसपास बताया गया है.

इस दफ़्तर का कहना है कि इराक़ संकट पर अमरीका का अगले दस वर्ष में 200 से 400 अरब डॉलर का और ख़र्च आएगा और यह इस पर निर्भर होगा कि इराक़ में तैनात अमरीकी सैनिकों की संख्या में कितनी तेज़ी से कमी की जाती है.

लेकिन इस दफ़्तर का कहना है कि भविष्य में होने वाले ख़र्च के बारे में सही-सही अनुमान लगाना मुश्किल होगा क्योंकि अमरीकी सरकार सिर्फ़ उसी रक़म के बारे में आँकड़े बताती है जो पहले से ख़र्च की जा चुकी है.

इस संस्था का कहना है कि अगर अभी तक के ख़र्च आँकड़ों का विश्लेषण करें तो पता चलता है कि अमरीकी सरकार के कुल ख़र्च का लगभग 30 प्रतिशत हिस्सा इराक़ पर ख़र्च हो रहा है.

इससे राष्ट्रपति बुश के उन आलोचकों को नया बारूद ज़रूर मिलेगा जो इराक़ युद्ध के बुश के फ़ैसले के ख़िलाफ़ हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
हदीसा घटना की जाँच पर सवाल उठे
08 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
बग़दाद में बम हमले और गोलीबारी
07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
इराक़ी बिजली उपमंत्री का अपहरण
04 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>