|
'प्रताड़ित अमरीकी सैनिकों' का वीडियो | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चरमपंथी संगठन अल क़ायदा से जुड़े एक इराक़ी गुट मुजाहिद्दीन शूरा कांउसिल ने एक वीडियो जारी किया है. माना जा रहा है कि इसमें दो 'अमरीकी सैनिकों के क्षत विक्षत शव' दिखाए गए हैं. मुजाहिद्दीन शूरा कांउसल ने कहा है कि उसने इन अमरीकी सैनिकों को अगवा कर उनकी हत्या की है. संगठन का कहना है कि सैनिकों की हत्या एक इराक़ी महिला के कथित बलात्कार और हत्या का बदला लेने के लिए की गई है. आरोप लगाया गया है कि इराक़ी महिला के साथ कथित रुप से हुआ ये बलात्कार अमरीकी सैनिकों ने किया था. कथित बलात्कार के मामले में चार अमरीकी सैनिकों और एक पूर्व सैनिक के ख़िलाफ़ आरोप भी दर्ज किए गए हैं. क्रिस्टियन मेनचाका और टॉमस टकर नाम के दो अमरीकी सैनिकों के शव बग़दाद में 16 जून को बरामद किए गए थे. अमरीका पहले कह चुका है कि इन दो सैनिकों के मारे जाने और कथित बलात्कार की घटना के बीच कोई संबंध नहीं है. चरमपंथियों के वीडियो का अध्ययन करने वाली एक अमरीकी संस्था ने कहा है कि इंटरनेट पर जारी फ़ुटेज में अमरीकी सैनिकों के शव बेहद क्षत विक्षत हालत में दिखाए गए हैं. अमरीकी अधिकारियों ने पिछले महीने कहा था कि मृत सैनिकों के शरीर पर प्रताड़ना के निशान हैं. हिंसा उधर इराक़ की राजधानी बग़दाद में पुलिस का कहना है कि कुछ बंदूकधारियों ने एक मिनीबस पर गोलीबारी की है जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए हैं. ये बस नजफ़ से लौट रही थी जो शियाओं के लिए पवित्र शहर माना जाता है. इसके अलावा बग़दाद में कड़ी सुरक्षा वाले ग्रीन ज़ोन के बाहर बम फटने से पाँच लोगों की मौत हो गई. ग्रीन जो़न में अमरीकी सेना का मुख्यालय, अमरीकी और ब्रितानी दूतावास और इराक़ी सरकार की इमारते हैं. इसके अलावा एक अन्य घटना में कुछ बंदूकधारियों ने बग़दाद में इराक़ी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी विसाम जबर का अपहरण कर लिया. विसाम जबर ईरान में पदस्थ हैं और अपने परिवार से मिलने इराक़ आए हुए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकी सैनिकों पर बलात्कार का आरोप09 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ब़गदाद में संघर्ष, 60 से अधिक मौतें09 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना हदीसा घटना की जाँच पर सवाल उठे08 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में बम हमले और गोलीबारी07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी बिजली उपमंत्री का अपहरण04 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी शियाओं को ओसामा की चेतावनी02 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||