|
अमरीकी सैनिकों पर बलात्कार का आरोप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में चार अमरीकी सैनिकों पर एक इराक़ी महिला के साथ बलात्कार करने और उसका क़त्ल करने का आरोप लगाया गया है. इस महिला और उसके परिवारवालों की वर्ष 2005 में मार्च में हत्या कर दी गई थी. इराक़ में तैनात अमरीकी सैनिकों पर आरोप है कि उन्होंने पूर्व सैनिक स्टीवन ग्रीन के साथ मिलकर ये अपराध किया. स्टीवन ग्रीन अमरीका में हिरासत में हैं और उन्होंने बलात्कार और क़त्ल के आरोपों से इनकार किया है. स्टीवन ग्रीन शुक्रवार को केनटकी की अदालत में पेश हुए थे. अगर उनके ख़िलाफ़ लगे आरोप साबित हो गए तो उन्हें मौत की सज़ा सुनाई जा सकती है. अमरीकी सेना के मुताबिक जिस महिला का कथित रूप से बलात्कार और क़त्ल हुआ है उसकी उम्र 14 से 20 साल के बीच है. अमरीकी सेना ने इस मामले से जुड़े सैनिकों के नाम जारी नहीं किए हैं. ये सभी सैनिक 101वीं एयरबोर्न डिवीज़न के हैं जो कि अमरीकी सेना की बेहद प्रतिष्ठित इकाई है. इराक़ी लोगों की हत्या के आरोप के सिलसिले में अमरीकी सैनिकों के ख़िलाफ़ कुल पाँच मामलों में जाँच चल रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें हिंसक घटनाओं में 50 से ज़्यादा की मौत09 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना हदीसा घटना की जाँच पर सवाल उठे08 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी परिवार की कथित हत्या की जाँच01 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना मलिकी ने मेल मिलाप प्रस्ताव पेश किया25 जून, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी सैनिकों पर हत्या के आरोप22 जून, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी बिजली उपमंत्री का अपहरण04 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||