BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 23 जुलाई, 2006 को 07:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ में दो कार बम धमाके, 62 की मौत
बग़दाद
कार बम धमाके में कई लोग घायल भी हुए हैं
इराक़ की राजधानी बग़दाद के शिया बहुल इलाक़े सद्र सिटी और किरकुक में हुए कार बम धमाकों में कम से कम 62 लोग मारे गए हैं और कई घायल हैं.

बग़दाद के सद्र सिटी इलाक़े में कार बम धमाके में कम से कम 34 लोग मारे गए हैं और 70 अन्य घायल हैं. दूसरा धमाके पास ही स्थित एक टाउन हॉल में हुआ जिसमें आठ लोग मारे गए.

जबकि किरकुक धमाके में कम से कम 20 लोग मारे गए और 50 अन्य घायल हैं.

स्थानीय पुलिस का कहना है कि राजधानी बग़दाद के सद्र सिटी इलाक़े में कार बम धमाका हुआ. यह शिया बहुल इलाक़ा है.

आत्मघाती हमलावर ने सद्र सिटी के एक व्यस्त बाज़ार विस्फोटकों से भरी कार में धमाका कर दिया.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सद्र सिटी के एक व्यस्त बाज़ार में धमाका स्थानीय समय के मुताबिक़ सुबह 9.30 बजे हुआ. उस समय बाज़ार में काफ़ी लोग जमा थे.

छापे

दो सप्ताह पहले भी बग़दाद के इसी इलाक़े में 60 से ज़्यादा लोग मारे गए थे.

विस्फोटकों से भरी कार में धमाका किया गया

इससे पहले रविवार की सुबह इराक़ी और अमरीकी सेना ने सद्र सिटी में कई घरों पर छापे मारे. उन्होंने आठ लोगों को हिरासत में लिया है और इन्हें विद्रोही बताया है.

दो इराक़ियों को भी इनके क़ब्ज़े से छुड़ाया गया है. अमरीकी सेना का कहना है कि इन दोनों लोगों को बंधक बना लिया गया था.

पिछले कुछ महीनों के दौरान इराक़ में जातीय हिंसा की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है. सद्र सिटी शिया विद्रोही गुट मेहदी आर्मी का गढ़ माना जाता है.

इसे प्रमुख हैं शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र. इराक़ी और अमरीकी सेना के साथ मेहदी आर्मी की अक़्सर झड़प होती रहती है.

शनिवार को ही जातीय हिंसा कम करने के लिए गठित मेल-मिलाप समिति की बैठक पहली बार हुई. इस समिति का गठन प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
कूफ़ा में कार बम धमाका, 54 की मौत
18 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
इराक़ में हिंसा, 48 लोगों की मौत
17 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
इराक़ युद्ध पर ख़र्च-300 अरब डॉलर
14 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>