|
इराक़ में शुक्रवार को पूरे दिन का कर्फ़्यू | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में हिंसा पर क़ाबू पाने के प्रयासों के तहत दिन का कर्फ़्यू लगा दिया गया है. इससे पहले शुक्रवार को दोपहर की नमाज़ के समय चार घंटे का कर्फ़्यू लागू था जिस दौरान सामान्य यातायात बंद होता था. उस कर्फ़्यू को इस शुक्रवार यानी 21 जुलाई को पूरे दिन तक बढ़ाया गया. इस बीच अमरीकी सैनिकों ने बग़दाद के निकट बक़ूबा में पाँच लोगों को मार दिया है जिनमें दो महिलाएँ और एक बच्चा है. बीबीसी संवाददाता जेन पील का कहना है कि बग़दाद के लोग आमतौर पर कर्फ़्यू के अभ्यस्त हो चुके हैं. रात को नौ बजे से सुबह छह बजे तक कहीं भी आने-जाने पर पाबंदी रहती है. इसके अलावा हर शुक्रवार को भी दिन में ग्यारह बजे से तीन बजे दोपहर बाद तक कर्फ़्यू रहता है जिसे बीते सप्ताह की बढ़ी हुई हिंसा के मद्देनज़र पूरे दिन के लिए बढ़ाया गया. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि शुक्रवार का दिन आमतौर पर सामान्य रूप से गुज़रा. हालाँकि राजधानी बग़दाद के पूर्वी इलाक़े में एक सड़क के पास बम विस्फोट हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. बग़दाद अब रहने के लिए बहुत ख़तरनाक जगह बन चुकी है. आधिकारिक आँकड़ों में कहा गया है कि जुलाई महीने में एक हज़ार लाशें शवगृह पहुँची और उनमें से 80 प्रतिशत लोग हिंसा के शिकार थे. शुक्रवार सुबह अमरीकी सेना ने कहा कि उन्होंने बक़ूबा के पास विद्रोहियों के ख़िलाफ़ चलाए गए एक अभियान में पाँच लोगों को मारा है जिनमें दो महिलाएँ और एक बच्चा है. इस अभियान में 23 लोग घायल भी हुए जिनमें कुछ महिलाएँ और बच्चे भी हैं. अमरीकी सेना ने एक वक्तव्य में कहा है कि यह अभियान इराक़ में अल क़ायदा के ऐसे सदस्यों के ख़िलाफ़ चलाया गया था जिन पर बहुत से हमले करने का संदेह है. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ी ओलंपिक समिति के प्रमुख अगवा15 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इराक़ युद्ध पर ख़र्च-300 अरब डॉलर14 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम हुसैन का मुक़दमा अंतिम दौर में10 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी सैनिकों पर बलात्कार का आरोप09 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ब़गदाद में संघर्ष, 60 से अधिक मौतें09 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में बम हमले और गोलीबारी07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||