BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 17 जुलाई, 2006 को 08:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ में हिंसा, 48 लोगों की मौत
इराक़
राजधानी बग़दाद में सुरक्षा व्यवस्था काफ़ी कड़ी है
इराक़ में पुलिस ने कहा है कि राजधानी बग़दाद के पास महमूदिया नगर में हुए एक हमले में कम से कम 48 लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं.

ये हमला एक बाज़ार में हुआ. हमला किस तरह हुआ इस बारे में अधिकारी परस्पर विरोधी बातें बता रहे हैं लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भारी गोलाबारी और धमाके हुए थे.

महमूदिया नगर में शिया और सुन्नी दोनों समुदाय के लोग रहते हैं और यहाँ अकसर हमले होते रहते हैं.

महमूदिया में स्थानीय पुलिस सूत्रों ने कहा है कि बाजा़र पर हथगोलों से हमला हुआ.

लेकिन बग़दाद में अधिकारियों का कहना है कि धमाका एक कार बम फटने से हुआ.

माना जा रहा है कि हताहतों में ज़्यादातर शिया मुसलमान हैं.

इससे पहले रविवार को बग़दाद से 170 किलोमीटर दूर तुज़ खूरमातु नगर में एक कैफ़े हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 23 लोग मारे गए थे.

पुलिस का कहना है कि ये कैफ़े एक शिया मस्जिद के नज़दीक है और इलाक़े में ज़्यादातर तुर्क लोग रहते हैं.

तुर्क और कुर्द समुदाय के लोगों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इराक़ युद्ध पर ख़र्च-300 अरब डॉलर
14 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
बग़दाद में बम हमले और गोलीबारी
07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>