|
विदेशी बलों पर निर्भरता कम हुई: मलिकी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी मलिकी ने संकेत दिया है कि देश का और हिस्सा जल्दी ही इराक़ी सुरक्षा बलों के सीधे नियंत्रण में आ जाएगा. मलिकी ने अमरीका रवाना होने से पूर्व लंदन में ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से मुलाक़ात की है. ब्लेयर ने कहा कि इराक़ सरकार के पास इतनी क्षमता होगी कि अतिवादियों को पराजित किया जा सके. इससे पहले मलिकी ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि इराक़ में विदेशी सेना के दशकों तक रहने की बात बेतुकी है. इराक़ में गृहयुद्ध छिड़ने की आशंका के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "सांप्रदायिक मसला है, लेकिन राजनीतिक नेताओं को सफलता मिली है और वे इसका समाधान करने में जुटे हैं." मलिकी ने कहा, "उस दिशा में लगातार काम हो रहा है. इराक़ में गृहयुद्ध नहीं होगा." विदेशी सेना पर निर्भरता कम होने का उल्लेख करते हुए इराक़ी प्रधानमंत्री ने कहा, "इराक़ी सुरक्षा बल वास्तव में लड़ाई में अगुआई कर रहे हैं. साल के अंत आप देखेंगे कि इराक़ी सुरक्षाकर्मियों को विदेशी बलों से सहायता लेने की ज़रूरत कम ही रह जाएगी." उन्होंने इस बारे में साफ-साफ नहीं बताया कि विदेशी सैनिक कब इराक़ छोड़ेंगे. मलिकी ने कहा, "हमारे सुरक्षा बलों को कुछ मामलों में अभी प्रगति करनी है. जब ऐसा हो जाएगा, विदेशी बल इराक़ छोड़ना शुरू कर सकेंगे." | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में दो कार बम धमाके, 62 की मौत23 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना समारा दरगाह विस्फोट में गिरफ़्तारी28 जून, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में दो धमाकों में 24 लोग मारे गए26 जून, 2006 | पहला पन्ना चरमपंथ का मुक़ाबला करेंगे: मलिकी21 मई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||