BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 21 मई, 2006 को 13:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चरमपंथ का मुक़ाबला करेंगे: मलिकी
नूरी अल मलिकी
मलिकी ने राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने की बात भी कही
इराक़ के नए प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने कहा है कि वह आतंकवाद के ख़िलाफ़ " अधिक से अधिक ताक़त" लगा देंगे और साथ ही देश में राष्ट्रीय एकता की भावना भी बढ़ाएंगे.

मलिकी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राजधानी ब़गदाद में लगातार कई बम धमाके हुए हैं जिसमें 15 से अधिक लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हैं.

अपनी कैबिनेट की पहली बैठक के बाद प्रधानमंत्री अल मलिकी ने पत्रकारों से बातचीत में यह उम्मीद भी जताई की वह विद्रोहियों के समर्थन का आधार कम करने में कामयाब होंगे.

उन्होंने कहा कि वह देश में राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा देकर विद्रोहियों के लिए समर्थन कम करने की कोशिश करेंगे.

मलिकी का कहना था कि वह देश में बुनियादी ढाँचा फिर से खड़ा करने के लिए काम करेंगे और राजधानी बग़दाद की सुरक्षा के लिए एक विशेष सुरक्षा बल तैयार किया जाएगा.

मलिकी ने कहा, "हम आतंकवादियों के ख़िलाफ़ अपनी अधिकतम ताक़त का इस्तेमाल करेंगे लेकिन राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने की भी ज़रूरत है."

ज़बर्दस्त हमले

जब मलिकी यह बयान दे रहे थे उसी दौरान राजधानी ब़गदाद में धमाके हो रहे थे.

सबसे ख़तरनाक बम हमला बग़दाद के केंद्रीय इलाक़े करादा में एक रेस्तराँ में हुआ जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 18 घायल हो गए.

यह रेस्तराँ एक पुलिस स्टेशन के पास था. पुलिस ने कहा है कि संभवतः हमलावर विस्फोटकों से भरी एक जैकेट पहने हुए थे.

पूर्वी ब़गदाद ज़िले के बाज़ार में हुए एक अन्य विस्फोट में तीन लोग मारे गए जबकि 17 लोग घायल हो गए.

पश्चिमी शूला ज़िले में भी एक कार बम धमाके में एक व्यक्ति की मौत हुई और 15 लोग घायल हो गए.

उधर दक्षिण पश्चिम सैदिया ज़िले में पुलिस गश्ती बल को निशाना बना कर किए गए हमले में पांच लोग घायल हो गए हैं.

बग़दाद में बीबीसी संवाददाता जिम मुइर का कहना है कि यह हिंसा दिखाती है कि नई सरकार के सामने सुरक्षा संबंधी बड़ी चुनौतियाँ हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
नई इराक़ी सरकार का गठन
20 मई, 2006 | पहला पन्ना
नई इराक़ी सरकार का स्वागत
20 मई, 2006 | पहला पन्ना
'अधिकतर जगह इराक़ी ही तैनात हों'
18 मार्च, 2006 | पहला पन्ना
इराक़ में संसद की बैठक फिर टली
16 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना
नए प्रधानमंत्री के नाम पर सहमति
21 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना
मलिकी को सरकार बनाने का न्यौता
22 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>