|
नए प्रधानमंत्री के नाम पर सहमति | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ी संसद का सबसे बड़ा गठबंधन शिया यूनाइटेड इराक़ अलायंस प्रधानमंत्री पद के लिए नए नाम पर राज़ी हो गया है. इराक़ से मिल रही रिपोर्टों में कहा गया है कि दावा पार्टी के उपनेता जवाद अल मलिकी के नाम पर सहमति बनी है. चुनाव के कई महीनों बाद भी प्रधानमंत्री पद के लिए किसी भी उम्मीदवार के नाम पर सहमति नहीं बनी थी जिसके कारण सरकार का गठन नहीं हो पा रहा था. शिया नेताओं की पहली पसंद और निवर्तमान प्रधानमंत्री इब्राहीम जाफ़री के नाम पर सुन्नी, कुर्द और अन्य गुटों को आपत्ति थी. बीबीसी संवाददाता जिम म्युर के अनुसार इराक़ी राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि मलिकी के नामांकन पर किसी दल ने अभी तक आपत्ति नहीं की है इसलिए माना जा सकता है अगली सरकार में ये सारे दल शामिल हो सकते हैं. नई सरकार गुरुवार को जाफ़री ने पद त्याग करने के संकेत दिए थे जिसके बाद मलिकी की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरु की गई. सुन्नी और कुर्द दलों ने फ़रवरी महीने में यह कहते हुए जाफ़री के नाम पर आपत्ति की थी कि वो विभिन्न गुटों के बीच हिंसा रोकने में असफल रहे हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि शिया गठबंधन मलिकी के नामांकन को शनिवार की दोपहर से पहले अंतिम रुप दे देगा ताकि सरकार में अन्य प्रमुख पदों को भरा जा सके. जाफ़री के सहयोगी के रुप में काम कर चुके मलिकी हाल ही में उस समिति के भी अध्यक्ष रहे हैं जिन्होंने उन लोगों को सार्वजनिक जीवन से हटाया जो सद्दाम हुसैन की बाथ पार्टी से संबद्ध थे. मलिकी अपनी दावा पार्टी के साथ साथ विभिन्न शिया दलों के गठबंधन के प्रवक्ता के तौर पर भी काम करते रहे हैं. चूंकि सात शिया दलों का गठबंधन संसद में सबसे बड़ा है इसलिए प्रधानमंत्री की नियुक्ति का हक़ भी इसी गठबंधन को है. मलिकी 1980 के दशक में इराक़ से भाग गए थे और उन्होंने सीरिया में शरण ली थी. | इससे जुड़ी ख़बरें रम्सफ़ेल्ड के इस्तीफ़े की माँग बढ़ी14 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में संसद की बैठक फिर टली16 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना पूर्व नैटो कमांडर भी इस्तीफ़े के पक्ष में16 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में विद्रोहियों का रमादी पर हमला 17 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना 'दस्तावेज़ों पर सद्दाम के हस्ताक्षर'17 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना 'सद्दाम हुसैन के दस्तख़त प्रामाणिक'19 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में गतिरोध समाप्ति की कोशिश20 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||