|
रम्सफ़ेल्ड के इस्तीफ़े की माँग बढ़ी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी रक्षा मंत्री डोनल्ड रम्सफ़ेल्ड के इस्तीफ़े की माँग उनके अपने ही देश में लगातार ज़ोर पकड़ती जा रही है. वहीं व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा है कि रक्षा मंत्री जिस तरह अपना कामकाज संभाल रहे हैं, अमरीकी राष्ट्रपति उससे खुश हैं. अमरीका में कई सेवानिवृत्त सैन्य जनरलों ने डोनल्ड रम्सफ़ेल्ड के इस्तीफ़े की माँग की है. लेकिन व्हाइट हाउस के प्रवक्ता स्कॉट मक्कैलन ने कहा है कि अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश मानते हैं कि रक्षा मंत्री डोनल्ड रम्सफ़ेल्ड मुश्किल समय में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. व्हाउट हाउस की ओर से कहा गया है कि अमरीकी रक्षा विदेशी डॉनल्ड रम्सफ़ेल्ड जिस तरीक से अपना काम काज और इराक़ की स्थिति संभाल रहे हैं,व्हाइट हाउस उससे खुश है. इस्तीफ़ा अमरीका में अब तक छह सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी डोनल्ड रम्सफ़ेल्ड के इस्तीफ़े की माँग कर चुके हैं. इस्तीफ़े की माँग को उन लोगों के विद्रोह के तौर पर देखा जा रहा है जो इराक़ के मामले में रम्सफ़ेल्ड के कामकाज के तरीके से वाकिफ़ हैं. रिटायर्ड मेजर जनरल जॉन रिग्स ने एक रेडियो साक्षात्कार में कहा कि समय आ गया है कि रम्सफ़ेल्ड इस्तीफ़ा दें. रिटायर्ड मेजर जनरल चार्र्स एच सवैनक्क जूनियर ने तो इसी पर सवाल उठाए हैं कि क्या रम्सफ़ेल्ड 'आतंकवाद के ख़िलाफ़ जारी लड़ाई के अभियान का नेतृत्व करने के लिए सही व्यक्ति हैं क्योंकि उनके हिसाब से इराक़ का अभियान विफल' रहा है. रिटायर्ड मेजर जनरल चार्र्स एच सवैनक्क जूनियर इराक़ में 82वीं एयरबोर्न डिविज़न के नेतृत्व कर चुके हैं. उन्होंने कहा," मुझे लगता है कि हमें नए रक्षा मंत्री की ज़रूरत है." रिटायर्ड मरीन जनरल एंथनी ज़िन्नी नी सीएनएन से कहा " एक के बाद हुई एक ग़लती के लिए रम्सफ़ेल्ड को ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए." लेकिन रिटायर्ड मरीन जनरल माइक डीलॉंग ने रम्सफ़ेल्ड का पक्ष लेते हुए कहा है कि वे अपना काम बहुत अच्छे से करते हैं. उनका कहना था कि जब किसी को उनके पास जाना होता है उसे पूरी तैयारी के साथ जाना पड़ता है. उधर डोनल्ड रम्सफ़ेल्ड ने कहा कि इस्तीफ़े की माँग के चलते उनके काम पर कोई असर नहीं पड़ रहा. अबू गरेब जेल कांड को लेकर रम्सफ़ेल्ड ने दो बार इस्तीफ़ा देने की पेशकश की थी लेकिन राष्ट्रपति बुश ने इस्तीफ़े की पेशकश को ठुकरा दिया था. इस्तीफ़े की ताज़ा माँगों के बाद व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया है कि वो पूरी तरह रम्सफ़ेल्ड के साथ हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका की ईरान को कड़ी चेतावनी14 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना अभी सैनिक वापसी का वक़्त नहीं19 मार्च, 2006 | पहला पन्ना 'अमरीका प्रचार युद्ध में पिछड़ रहा है'18 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना 'चीन सैन्य ख़र्चे के बारे में पारदर्शी बने'19 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||