|
पूर्व नैटो कमांडर भी इस्तीफ़े के पक्ष में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के रक्षा मंत्री डोनल्ड रम्सफ़ेल्ड के इस्तीफ़े की माँग को लेकर गहमागहमी बढ़ गई है. कई वरिष्ठ अमरीकी सैन्य अधिकारी रम्सफ़ेल्ड के इस्तीफ़े की माँग कर चुके हैं और अब एक और अमीरीकी जनरल ने रक्षा मंत्री के इस्तीफ़े की बात उठाई है. नैटो के पूर्व कमांडर जनरल वेसली क्लार्क ने अमरीकी रक्षा मंत्री के इस्तीफ़े की माँगों का समर्थन किया है. लेकिन अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने डोनल्ड रम्सफ़ेल्ड को अपने पूरे समर्थन का आश्वासन दिया है. जॉर्ज बुश ने रम्सफ़ेल्ड के इस्तीफ़े की माँगों को खारिज कर दिया. उधर अमरीका में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक पेंटागन ने कई सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों से सुझाव माँगे हैं कि डोनल्ड रम्सफ़ेल्ड की आलोचना का जबाव कैसे दिया जाए. ये सुझाव उन सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों से माँगे गए हैं जो टेलीवीज़न चैनलों पर विशेषज्ञों के तौर पर आते हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स अख़बार के मुताबिक एक दस्तावेज़ में लिखा गया है कि अमरीकी रक्षा मंत्रालय में निर्णय लेने की प्रकिया में वरिष्ठ अमरीकी अधिकारी पूरी तरह शामिल हैं और अधिकारी रम्सफ़ेल्ड के साथ कई बैठकें भी कर चुके हैं. आलोचना जनरल वेसली क्लार्क ने एक टेलीवीज़न चैनल को दिए गए साक्षात्कार में कहा, " मेरा मानना है कि अमरीकी रक्षा मंत्री ने काम ठीक से नहीं किया और उन्हें पद छोड़ देना चाहिए." उन्होंने कहा, "रम्सफ़ेल्ड और अमरीकी उप राष्ट्रपति डिक चेनी अमरीका को इराक़ युद्ध की ओर ले गए जबकि इराक़ और आतंकवाद के ख़िलाफ़ अमरीका की लड़ाई में कोई संबंध नहीं था." जनरल क्लार्क ने कहा कि अमरीकी रक्षा मंत्री ने सेना के कई अधिकारियों का विश्वास खो दिया है. जनरल क्लार्क बुश प्रशासन की नीतियों का लगातार विरोध करते रहे हैं. लेकिन अमरीका में संयुक्त चीफ़स ऑफ़ स्टाफ़ के पूर्व प्रमुख जनरल रिचर्ड मायरस ने कहा है कि रम्सफ़ेल्ड के इस्तीफ़े की माँग जायज़ नहीं है. उन्होंने कहा," मेरा मानना है कि ये सब सेना और अमरीका के लिए अच्छा नहीं है." अब तक छह सेवानिवृत्त अमरीकी जनरल रम्सफ़ेल्ड की इस बात के लिए आलोचना कर चुके हैं कि उन्होंने इराक़ के मामले को ठीक से नहीं संभाला है. इसमें दो वरिष्ठ सेवानिवृत्त जनरल भी शामिल हैं-मेजर जनरल चार्ल्स एच स्वेनैक्क जूनियर और मेजर जनरल जॉन रिग्स. लेकिन अमरीकी राष्ट्रपति बुश ने रम्सफ़ेल्ड के नेतृत्व क्षमता की तारीफ़ की है. रम्सफ़ेल्ड भी अपने इस्तीफ़े की माँगों को ठुकरा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें रम्सफ़ेल्ड के इस्तीफ़े की माँग बढ़ी14 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इस्तीफ़े की मांग खारिज की रम्सफेल्ड ने14 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना अमरीका की ईरान को कड़ी चेतावनी14 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना अभी सैनिक वापसी का वक़्त नहीं19 मार्च, 2006 | पहला पन्ना 'अमरीका प्रचार युद्ध में पिछड़ रहा है'18 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना 'चीन सैन्य ख़र्चे के बारे में पारदर्शी बने'19 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||