|
इराक़ में गतिरोध समाप्ति की कोशिश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ी प्रधानमंत्री इब्राहिम जाफ़री ने देश के मुख्य शिया गठजोड़ से उनकी उम्मीदवारी की पुष्टि करने को कहा है ताकि नई सरकार के गठन को लेकर बनी अनिश्चितता समाप्त हो सके. ग़ौरतलब है कि सुन्नी और कुर्द राजनीतिक दलों के अलावा ख़ुद जाफ़री के शिया गठजोड़ के कुछ सदस्य भी उन्हें नई सरकार का नेतृत्व सौंपे जाने के विरोधी हैं. जाफ़री ने अब तक दोबारा प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनने की अपील को ठुकराते रहे हैं. गुरूवार को प्रस्तावित संसद की बैठक को इसलिए स्थगित कर दिया गया है ताकि संयुक्त इराक़ी गठजोड़ जाफ़री के बारे में कोई फ़ैसला ले सके. जाफ़री की दवा पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि शिया गठजोड़ गुरूवार या शुक्रवार को एक बैठक में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में विचार करेगा. गतिरोध बग़दाद से बीबीसी संवाददाता जिम म्यूर के अनुसार अपेक्षा की जा रही है कि गठजोड़ किसी ऐसे उम्मीदवार का नाम आगे करेगा जो कि सभी दलों को स्वीकार्य हो. हालाँकि जाफ़री को दोबारा नामांकित किए जाने की संभावना अभी ख़त्म नहीं हुई है. उल्लेखनीय है कि यथाशीघ्र सरकार के गठन के लिए इराक़ के राजनीतिक दलों पर अमरीका और ब्रिटेन का दबाव अभी तक बेअसर रहा है. दिसंबर के बाद से संसद की बैठक नहीं हो पाई है. गुरूवार को संसद की बैठक स्पीकर के चुनाव के लिए बुलाई गई थी जो कि अंतत: स्थगित कर दी गई. | इससे जुड़ी ख़बरें 'दस्तावेज़ों पर सद्दाम के हस्ताक्षर'17 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में विद्रोहियों का रमादी पर हमला 17 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में संसद की बैठक फिर टली16 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||