|
इराक़ में विद्रोहियों का रमादी पर हमला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अमरीकी सैनिकों और विद्रोहियों के बीच राजधानी बग़दाद के पश्चिम में स्थित शहर रामादी में भारी संघर्ष हुआ है. अमरीकी सैन्य अधिकारियों का कहना है कि विद्रोहियों ने एक साथ कई ठिकानों पर कार बम, ग्रेनेड और गोलीबारी कर हमला किया. हालांकि विद्रोही रमादी के मुख्य सरकारी केंद्र को निशाना बनाना चाहते थे लेकिन वे उसमें असफल रहे. हालांकि इस संघर्ष में कितने लोग हताहत हुए इसकी न तो अमरीका की ओर से कोई जानकारी दी गई है और और न ही विद्रोहियों की ओर कोई बयान आया है. इसके पहले इराक़ी सुरक्षाबलों ने 12 लोगों के गोली लगे शव बरामद किए थे. इनमें से कुछ पर यातना दिए जाने के निशान नज़र आए थे. इराक़ में पिछले कुछ दिनों में हिंसा की घटनाओं में तेज़ी आई है. कुछ दिन पहले दक्षिणी शहर बसरा में एक निर्माण कंपनी के सात मज़दूरों का अपहरण करके हत्या कर दी गई थी. एक अन्य घटना में बग़दाद के निकट कुछ बंदूकधारियों ने एक बड़े पुलिस दल पर हमला किया जिसमें दो पुलिसकर्मियों की जान चली गई थी. बक़ूबा में एक सुन्नी मस्जिद पर भी बमों से हमला हुआ था जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई थी. शुक्रवार को बसरा में एक ब्रितानी सैनिक दस्ते पर आत्मघाती कार हमला हुआ जिसमें दो इराक़ियों की मौत हो गई और दो ब्रितानी सैनिक घायल हो गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'दस्तावेज़ों पर सद्दाम के हस्ताक्षर'17 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में संसद की बैठक फिर टली16 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में मज़दूरों का अपहरण करके हत्या14 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में धमाका, 13 की मौत13 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना 'अवैध मारक दस्ते, सरकार का हाथ नहीं'12 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना शिया मस्जिद में बम धमाका, 25 मरे12 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||