|
इराक़ में मज़दूरों का अपहरण करके हत्या | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में पिछले चौबीस घंटों के दौरान विभिन्न हिंसक घटनाओं में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और अनेक घायल हो गए. घायलों में दो ब्रितानी सैनिक और कुछ इराक़ी पुलिसकर्मी भी हैं. इराक़ी पुलिस ने कहा है कि दक्षिणी शहर बसरा में एक निर्माण कंपनी के सात मज़दूरों का अपहरण करके हत्या कर दी गई. बसरा के उत्तरी हिस्से में दस मज़दूरों को हथकड़ी लगाकर और आँखों पर पट्टी बांधकर एक रिहायशी इलाक़े में ले जाया गया था. उन्हें एक दीवार के सहारे खड़ा करके गोली मार दी गई. उनमें से सात की मौत हो गई और तीन किसी तरह भाग निकलने में कामयाब हो गए. पुलिस के अनुसार एक अन्य घटना में बग़दाद के निकट कुछ बंदूकधारियों ने एक बड़े पुलिस दल पर हमला किया जिसमें दो पुलिसकर्मियों की जान चली गई. गुरूवार देर शाम हुए इस हमले में 18 अन्य लोग घायल भी हुए. यह हमला उस समय हुआ जब पुलिस दल नजफ़ को लौट रहा था लेकिन अपना पूर्व नियोजित रास्ता भटक गया. पुलिस दल में शामिल 35 पुलिसकर्मी वापस नजफ़ पहुँचने में कामयाब हो गए जबकि अन्य 53 बग़दाद के कुछ प्रमुख थानों की तरफ़ भागे. बक़ूबा में एक सुन्नी मस्जिद पर भी बमों से हमला हुआ जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. यह हमला जुमे की दोपहर की साप्ताहिक नमाज़ के मौक़े पर किया गया. शुक्रवार को ही बसरा में एक ब्रितानी सैनिक दस्ते पर आत्मघाती कार हमला हुआ जिसमें दो इराक़ियों की मौत हो गई और दो ब्रितानी सैनिक घायल हो गए. उत्तरी शहर मूसल में भी एक थाने पर एक आत्मघाती हमला हुआ जिसमें पाँच पुलिसकर्मी और एक व्यक्ति घायल हो गया. | इससे जुड़ी ख़बरें बग़दाद में आत्मघाती बम हमला, 25 मरे24 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में भर्ती केंद्र पर हमला20 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में सुन्नी नेताओं की हत्या19 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना मूसल में आत्मघाती हमला, 25 की मौत29 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना बग़दाद में बम धमाका, शियाओं की हत्या03 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना शिया-सुन्नी दंगों से फैली असुरक्षा07 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में मृतकों की संख्या 70 हुई07 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना नजफ़ में कार बम धमाके में 10 मरे06 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||