|
इराक़ में मृतकों की संख्या 70 हुई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक शिया मस्जिद पर हुए हमले में कम से कम 70 लोग मारे गए हैं और 160 अन्य घायल हो गए हैं. पुलिस के अनुसार तीन आत्मघाती हमलावरों ने मस्जिद में धमाके कराए. आशंका है कि दो हमलावरों ने महिलाओं की पोशाक पहन रखी थी. हमले का निशाना बुराठा मस्जिद को बनाया गया जो कि बग़दाद में शियाओं की महत्वपूर्ण मस्जिदों में से एक है. इस मस्जिद के इमाम इराक़ी संसद के सदस्य हैं और सत्तारूढ़ शिया गठजोड़ में प्रभाव रखते हैं. बग़दाद से बीबीसी के एक संवाददाता के अनुसार इराक़ी गृह मंत्रालय ने पहले ही शुक्रवार को मस्जिदों पर हमले की आशंका जताई थी. रॉयटर्स समाचार एजेंसी के अनुसार यह हमले उस समय हुए जब लोग जुमे की नमाज़ पढ़ कर मस्जिद से बाहर निकल रहे थे. शिया-सुन्नी तनाव फ़रवरी में एक शिया मज़ार पर बम हमले के बाद से ही क्षेत्र में तनाव बना हुआ है. उत्तरी बग़दाद के समारा प्रांत में स्थित मज़ार पर हुए उस हमले के बाद इराक़ के शिया और सुन्नी समुदाय के बीच हिंसा की कई घटनाएँ हुई थीं. अभी गुरूवार को ही शियाओं के पवित्र शहर नजफ़ में इमाम अली की दरगाह के पास कार बम धमाके में अनेक लोग हताहत हुए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें शिया-सुन्नी दंगों से फैली असुरक्षा07 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना अमरीका की 'इराक़ी चरमपंथियों' से वार्ता07 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी पुलिस: क्या हैं चुनौतियाँ07 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना 'बग़दाद की सड़कों पर ख़तरा है'07 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना नजफ़ में कार बम धमाके में 10 मरे06 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना प्रधानमंत्री को लेकर है गतिरोध: तालाबानी07 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||