|
नजफ़ में कार बम धमाके में 10 मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के नजफ़ शहर में एक कार बम हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है. हमले में 30 से ज़्यादा अन्य लोग घायल भी हुए हैं. शिया मुसलमानों के इस तीर्थ शहर में यह धमाका गुरूवार को एक कार पार्किंग में हुआ. यह स्थान इमाम अली की दरगाह के पास है. रिपोर्टों के अनुसार विस्फोट की चपेट में आकर मरने वालों में चार महिलाएँ शामिल हैं. धमाका इतना ज़ोरदार था कि पार्किंग में खड़ी क़रीब एक दर्जन कारें भी नष्ट हो गए. इराक़ी सुरक्षा बलों ने पूरे इलाक़े को सील कर दिया है. नजफ़ में कई महीनों के बाद कोई बड़ा बम हमला हुआ है. इराक़ की राजधानी बग़दाद से बीबीसी के एक संवाददाता के अनुसार यह हमला ऐसे संवेदनशील मौक़े पर हुआ है जब इराक़ी राजनीतिज्ञ देश में सरकार के गठन के लिए विचार-विमर्श कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि फ़रवरी महीने में समारा में एक शिया धार्मिक स्थल पर हमले के बाद से देश में पहले से ही सांप्रदायिक तनाव का माहौल बना है. | इससे जुड़ी ख़बरें सद्दाम हुसैन ने सबूतों को नकारा05 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना 'विद्रोह की कमान ज़रकावी के पास नहीं'03 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना 'प्रधानमंत्री बाहरी सरकारें नहीं चुनतीं'03 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में बम धमाका, शियाओं की हत्या03 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना राइस और स्ट्रॉ की इराक़ी नेताओं से चर्चा02 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना जाफ़री को नाम वापस लेने की सलाह01 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||