|
'प्रधानमंत्री बाहरी सरकारें नहीं चुनतीं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की विदेश मंत्री कॉडोलीज़ा राइस ने कहा है कि इराक़ का अगला प्रधानमंत्री एक ऐसा शक्तिशाली नेता होना चाहिए जो देश को एकजुट कर सके. पर साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कौन होगा ये तय करना दूसरे देशों की सरकारों का काम नहीं है. उधर ब्रिटेन के विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ ने कहा है कि इराक़ में शिया समुदाय को देश के प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार नामांकित करने का अधिकार है. शिया पार्टियों के गठबंधन ने वर्तमान प्रधानमंत्री इब्राहीम अल जाफ़री को प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकित किया है लेकिन सुन्नी और कुर्द समुदाय के नेता लगातार उनकी आलोचना करते रहे हैं. जैक स्ट्रॉ ने शियाओं के धार्मिक नेता अयातुल्ला अली अल सिस्तानी की भी तारीफ़ की. ब्रितानी विदेश मंत्री ने कहा कि अयातुल्ला अली अल सिस्तानी ने जिस तरह का संयम दिखाया है और जो मार्गदर्शन दिया है, उसके बगैर इराक़ी लोगों को वे मौके नहीं मिल पाते जो आज उन्हें मिले हैं. ये बात उन्होंने इराक़ की राजधानी बग़दाद में हुई एक पत्रकार वार्ता में कही. राजनीतिक शून्यता जैक स्ट्रॉ और कॉंडोलीज़ा राइस अचानक रविवार को इराक़ के दौर पर पहुँचे. अमरीकी विदेश मंत्री राइस ब्रिटेन यात्रा पर आई थीं और ब्रिटिश विदेश मंत्री स्ट्रॉ से दो दिन की बातचीत के बाद दोनों नेता अचानक ही इराक़ पहुँच गए. दोनों नेताओं ने कहा है कि इराक़ में राजनीतिक शून्यता से सुरक्षा व्यवस्था क़ायम करने की कोशिशों को नुक़सान पहुँच रहा है. राइस और स्ट्रॉ ने इराक़ के राष्ट्रपति जलाल तालबानी और प्रधानमंत्री इब्राहीम अल जाफ़री से भी चर्चा की है. दोनों ने इराक़ी नेताओं से सरकार गठन की प्रक्रिया को तेज़ करने को कहा है. इराक़ में पिछले साल दिसंबर में चुनाव हुए थे लेकिन अब तक वहाँ सरकार का गठन नहीं हो पाया है. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ी नेताओं को चेतावनी02 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना राइस और स्ट्रॉ की इराक़ी नेताओं से चर्चा02 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना 'अमरीका के सामने नए तरह का दुश्मन'01 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना अमरीका दुनिया का जेलर नहीं:राइस31 मार्च, 2006 | पहला पन्ना ईरान से सबसे अधिक ख़तरा हैःराइस09 मार्च, 2006 | पहला पन्ना क्या है राइस के फ़िट रहने का राज़...02 मार्च, 2006 | पहला पन्ना प्रताड़ना पर अमरीकी नीति में 'बदलाव'07 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||