BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 02 मार्च, 2006 को 04:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्या है राइस के फ़िट रहने का राज़...
कॉंडोलीज़ा राइस
कॉंडोलीज़ा राइस कैसा और कितना व्यायाम करती हैं, इस पर टीवी कार्यक्रम दिखाया जाएगा
अमरीका की विदेशी मंत्री कॉंडोलीज़ा राइस को राजनीतिक और कूटनीतिक रस्साकशी में अपना हुनर दिखाते हुए तो लोगों ने कई बार देखा होगा.

पर अब वे बुधवार को अमरीकी टेलवीज़न पर असल में कसरत करती हुई दिखाई देंगी. अमरीकी टेलीवीज़न पर दिखाया जाएगा कि वो शारीरिक रूप से फ़िट रहने के लिए किस तरह कड़ा व्यायाम करती हैं.

ऊंचे पद पर पदस्थ कॉंडोलीज़ा राइस का इस तरह टेलीवीज़न पर शारीरिक व्यायाम करते हुए दिखना थोड़ी अजीब सी बात है.

51 वर्षीय राइस टेलीवीज़न पर बताएँगी कि व्यस्त जीवनशैली के बावजूद वे कैसे फ़िट रहती हैं.

इसके अलावा वे इस बात पर से भी पर्दा उठाएँगी कि जब उन्हें बड़े बड़े आयोजनों में जाना पड़ता है और लज़ीज़ और ज़्यादा कैलोरी वाला भोजन खाना पड़ता है तो वे क्या करती हैं.

एनबीसी टेलीवीज़न के सहयोगी डब्ल्यूआरसी टेलीवीज़न चैनल पर स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम के तहत बुधवार को राइस से जुड़ी जानकारी दी जाएगी.

टेलीवीज़न चैनल में काम करने वाली एक प्रसारक ने राइस को इस तरह के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मनाया.

अमरीकी विदेशी मंत्री को कड़ा व्यायाम करते हुए जो लोग देखना चाहते हैं उन्हें अमरीकी समयानुसार सुबह पाँच बजकर पैंतालीस मिनट ( 1045 जीएमटी) पर उठना पड़ेगा क्योंकि प्रसारण इसी समय शुरू होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>