|
क्या है राइस के फ़िट रहने का राज़... | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की विदेशी मंत्री कॉंडोलीज़ा राइस को राजनीतिक और कूटनीतिक रस्साकशी में अपना हुनर दिखाते हुए तो लोगों ने कई बार देखा होगा. पर अब वे बुधवार को अमरीकी टेलवीज़न पर असल में कसरत करती हुई दिखाई देंगी. अमरीकी टेलीवीज़न पर दिखाया जाएगा कि वो शारीरिक रूप से फ़िट रहने के लिए किस तरह कड़ा व्यायाम करती हैं. ऊंचे पद पर पदस्थ कॉंडोलीज़ा राइस का इस तरह टेलीवीज़न पर शारीरिक व्यायाम करते हुए दिखना थोड़ी अजीब सी बात है. 51 वर्षीय राइस टेलीवीज़न पर बताएँगी कि व्यस्त जीवनशैली के बावजूद वे कैसे फ़िट रहती हैं. इसके अलावा वे इस बात पर से भी पर्दा उठाएँगी कि जब उन्हें बड़े बड़े आयोजनों में जाना पड़ता है और लज़ीज़ और ज़्यादा कैलोरी वाला भोजन खाना पड़ता है तो वे क्या करती हैं. एनबीसी टेलीवीज़न के सहयोगी डब्ल्यूआरसी टेलीवीज़न चैनल पर स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम के तहत बुधवार को राइस से जुड़ी जानकारी दी जाएगी. टेलीवीज़न चैनल में काम करने वाली एक प्रसारक ने राइस को इस तरह के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मनाया. अमरीकी विदेशी मंत्री को कड़ा व्यायाम करते हुए जो लोग देखना चाहते हैं उन्हें अमरीकी समयानुसार सुबह पाँच बजकर पैंतालीस मिनट ( 1045 जीएमटी) पर उठना पड़ेगा क्योंकि प्रसारण इसी समय शुरू होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें प्रताड़ना पर अमरीकी नीति में 'बदलाव'07 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना सवालों के बीच मर्केल-राइस मुलाक़ात06 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना राइस का यंत्रणा के आरोपों से इनकार05 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'आवागमन के मुद्दे पर समझौते के आसार'14 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना कॉन्डोलिज़ा राइस का अचानक इराक़ दौरा11 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||