|
राइस का यंत्रणा के आरोपों से इनकार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने इस बात से इनकार किया है कि आतंकवाद के मामलों में संदिग्ध बंदियों को यंत्रणा देने के लिए सीआईए के विमानों से दूसरे देशों में ले जाया जाता है. अमरीकी मंत्री ने संदिग्ध लोगों को एक विशेष प्रक्रिया के तहत विमानों से दूसरी जगहों पर ले जाने की बात स्वीकार की और इस व्यवस्था का बचाव भी किया. लेकिन उन्होंने वाशिंगटन से अपनी यूरोप यात्रा के पहले चरण में जर्मनी रवाना होने से पहले इस बात का कोई जवाब नहीं दिया कि क्या अमरीकी गुप्तचर एजेंसी सीआईए ने विदेशों में गुप्त जेल बनाए हुए हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों इस तरह के आरोप सामने आए थे कि 11 सितंबर 2001 के हमले के बाद से सीआईए ने मध्य और पूर्वी यूरोप के देशों में जेल बनाए हैं जिनमें अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों की अनदेखी कर बंदियों से पूछताछ की जाती है. कोंडोलीज़ा राइस ने इन आरोपों का सीधे कोई उत्तर नहीं दिया लेकिन इस बात पर ज़ोर दिया कि अमरीका किसी भी परिस्थिति में बंदियों के साथ यंत्रणा को सहन नहीं करेगा. अमरीकी मंत्री ने कहा,"हम उन सूचनाओं के बारे में कोई चर्चा नहीं कर सकते जिससे ख़ुफ़िया तंत्र, क़ानून के पालन और सैनिक अभियानों की सफलता के साथ समझौता होता हो". उन्होंने ध्यान दिलाया कि कुछ देशों ने गोपनीय सूचनाओं के आदान-प्रदान के मामले में अमरीका के साथ सहयोग किया है लेकिन ये दोतरफ़ा व्यवस्था रही है. बीबीसी के कूटनीतिक मामलों के संवाददाता का कहना है कि ये बयान इस बात का स्पष्ट संकेत है कि अमरीका अगर चाहे तो इस तरह के सहयोग को कम कर सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'सीआईए के विमान जर्मनी में उतरे'04 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'सीआईए की गुप्त जेलों, उड़ानों की जाँच'29 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना हिरासत केंद्र पर अमरीका से स्पष्टीकरण23 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना 'सीआईए संचालित जेलों' के मामले में जाँच09 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||