BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 05 दिसंबर, 2005 को 15:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राइस का यंत्रणा के आरोपों से इनकार
जर्मनी में अमरीकी विमान
ऐसे आरोप लगे थे कि अमरीका यंत्रणा देने के लिए बंदियों को दूसरे देशों में ले जाता है
अमरीका की विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने इस बात से इनकार किया है कि आतंकवाद के मामलों में संदिग्ध बंदियों को यंत्रणा देने के लिए सीआईए के विमानों से दूसरे देशों में ले जाया जाता है.

अमरीकी मंत्री ने संदिग्ध लोगों को एक विशेष प्रक्रिया के तहत विमानों से दूसरी जगहों पर ले जाने की बात स्वीकार की और इस व्यवस्था का बचाव भी किया.

लेकिन उन्होंने वाशिंगटन से अपनी यूरोप यात्रा के पहले चरण में जर्मनी रवाना होने से पहले इस बात का कोई जवाब नहीं दिया कि क्या अमरीकी गुप्तचर एजेंसी सीआईए ने विदेशों में गुप्त जेल बनाए हुए हैं.

 हम उन सूचनाओं के बारे में कोई चर्चा नहीं कर सकते जिससे ख़ुफ़िया तंत्र, क़ानून के पालन और सैनिक अभियानों की सफलता के साथ समझौता होता हो
कोंडोलीज़ा राइस

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों इस तरह के आरोप सामने आए थे कि 11 सितंबर 2001 के हमले के बाद से सीआईए ने मध्य और पूर्वी यूरोप के देशों में जेल बनाए हैं जिनमें अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों की अनदेखी कर बंदियों से पूछताछ की जाती है.

कोंडोलीज़ा राइस ने इन आरोपों का सीधे कोई उत्तर नहीं दिया लेकिन इस बात पर ज़ोर दिया कि अमरीका किसी भी परिस्थिति में बंदियों के साथ यंत्रणा को सहन नहीं करेगा.

अमरीकी मंत्री ने कहा,"हम उन सूचनाओं के बारे में कोई चर्चा नहीं कर सकते जिससे ख़ुफ़िया तंत्र, क़ानून के पालन और सैनिक अभियानों की सफलता के साथ समझौता होता हो".

उन्होंने ध्यान दिलाया कि कुछ देशों ने गोपनीय सूचनाओं के आदान-प्रदान के मामले में अमरीका के साथ सहयोग किया है लेकिन ये दोतरफ़ा व्यवस्था रही है.

बीबीसी के कूटनीतिक मामलों के संवाददाता का कहना है कि ये बयान इस बात का स्पष्ट संकेत है कि अमरीका अगर चाहे तो इस तरह के सहयोग को कम कर सकता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'सीआईए के विमान जर्मनी में उतरे'
04 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>