BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 04 दिसंबर, 2005 को 01:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'सीआईए के विमान जर्मनी में उतरे'
जर्मनी में अमरीकी हवाईअड्डा
रिपोर्ट के मुताबिक़ सीआईए ने रमश्टाइन में अमरीकी अड्डे का उपयोग किया था
एक जर्मन पत्रिका ने कहा है कि जर्मनी की सरकार के पास ऐसी 437 उड़ानों की सूची है जिनके बारे में शक है कि सीआईए इन उड़ानों को जर्मनी के हवाई क्षेत्र में संचालित कर रही है.

साप्ताहिक पत्रिका डेर शपीगल के मुताबिक़ वर्ष 2002 और 2003 में केवल दो विमानों ने ही 137 बार हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया.

पत्रिका का कहना है कि इन विमानों का उपयोग संदिग्ध चरमपंथियों को ले जाने और उन्हें गुप्त स्थानों पर रखने के लिए किया जा सकता है.

पत्रिका ने ये भी कहा है कि सीआईए की संदिग्ध उड़ानों की ये सूची जर्मनी के हवाई यातायात नियत्रंकों ने लेफ़्ट पार्टी के अनुरोध पर सौंपी है.

डेर शपीगल के अनुसार सीआईए के विमान बर्लिन,फ़्रैंकफ़र्ट और अमरीका के अड्डे रमश्टाइन पर उतरे.

पत्रिका ने ये सारी बातें सोमवार को आने वाले अपने नए प्रकाशन में लिखी हैं.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि पत्रिका में जिस सूची का ज़िक्र है उसमें ये जानकारी नहीं दी गई है कि विमानों में क्या था या किन लोगों को ले जाया गया.

जर्मन सरकार के प्रवक्ता ने कहा है कि सूची में सिर्फ़ ये बताया गया है कि ‘जर्मनी के हवाईक्षेत्र में कितने विमान उड़े, कितने विमान जर्मनी के हवाईअड्डों पर उतरे और ये विमान किस कंपनी के थे.’

ये रिपोर्ट ऐसे समय आई है जब अमरीका की विदेश मंत्री कॉंडोलीज़ा राइस सोमवार को जर्मनी पहुँच रही हैं.

कॉंडोलीज़ा राइस ने इसी हफ़्ते कहा था कि वे गुप्त जेलों के मुद्दे पर यूरोपीय संघ के पत्र का जवाब देंगी.

पत्र में उस रिपोर्ट पर चिंता जताई गई है कि अमरीका की ख़ुफ़िया एजेंसी कथित तौर पर गुप्त जेलें चलाती है.

अमरीका के एक संगठन ने भी कहा है कि संदिग्ध चरमपंथियों को दूसरे देशों में भेजे जाने को रोकने के लिए वो सीआईए के ख़िलाफ़ अदालत में जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
'सीआईए पर मुक़दमा करेगा एक संगठन'
03 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>