|
'सीआईए की गुप्त जेलों, उड़ानों की जाँच' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सरकार ने पूर्वी यूरोप में सीआईए की ओर से गुप्त जेलें चलाए जाने और यूरोपीय हवाई अड्डों का इस्तेमाल कर बंधकों को इधर-उधर ले जाने की ख़बरों की जाँच करवाने पर सहमत हो गया है. जर्मनी के नए विदेश मंत्री फ़्रैंक वॉलटर स्टेनमीयर ने वॉशिंगटन में ये घोषणा की है. उनका कहना था कि उन्होंने अमरीकी विदेश मंत्री कौंडोलीज़ा राइस से इस विषय पर विस्तृत चर्चा की है. उनके अनुसार विदेश मंत्री राइस समझती हैं कि यूरोप के लोग और राजनीतिक नेता इस विषय पर कितने चिंतित हैं. अमरीकी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बाद में कहा कि अमरीका यूरोपीय संघ की ओर से इन आरोपों के बारे में जाँच पर अपनी प्रतिक्रिया देगा. प्रवक्ता का ये भी कहना था कि विदेश मंत्री राइस अपनी आगामी यूरोप यात्रा के दौरान इस विषय पर सवालों के जवाब देने को भी तैयार होंगी. | इससे जुड़ी ख़बरें स्रोत बताओ वरना जेल जाओ07 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना ओसामा का अंदाज़ा है : सीआईए20 जून, 2005 | पहला पन्ना ख़ुफ़िया विधेयक को बुश की मंज़ूरी17 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||