|
हिरासत केंद्र पर अमरीका से स्पष्टीकरण | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन उन रिपोर्टों के बारे में अमरीका से स्पष्टीकरण मांगेगा जिसमें कहा गया है कि ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए संदिग्ध चरमपंथियों को हिरासत में रखने के लिए विदेशों में गुप्त केंद्र चला रहा है. कई यूरोपीय देशों ने ब्रिटेन से यूरोपीय संघ के अध्यक्ष के नाते अपील की थी कि वह इस बारे में अमरीका से स्पष्टीकरण मांगे. ब्रिटेन के विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ को इस बारे में अमरीकी प्रशासन को पत्र लिखने को कहा गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्वी यूरोप के पूर्व सोवियत कैम्पों में अल क़ायदा के संदिग्ध चरमपंथियों से पूछताछ चल रही है. लेकिन ब्रिटेन सरकार के एक प्रवक्ता का कहना है कि अभी ये सिर्फ़ आरोप हैं. स्पष्टीकरण उन्होंने कहा कि यह बेहतर है कि इस बारे में अमरीका से स्पष्टीकरण लिया जाए. अमरीका ने अभी तक न इन रिपोर्टों को स्वीकार किया है और न ही इनका खंडन ही किया है. इस बारे में पहली बार रिपोर्टें अमरीकी मीडिया में इस महीने के शुरू में छपी थी. इन आरोपों के बारे में यूरोपीय जाँच के प्रमुख डिक मार्टी ने कहा है कि वे इन इलाक़ों में विमानों की संदिग्ध आवाजाही की जाँच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे रोमानिया और पोलैंड के कुछ इलाक़ों की पहले की उपग्रह तस्वीरें भी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. आरोप है कि इन्हीं इलाक़ों में ये हिरासत केंद्र चल रहे हैं. लेकिन रोमानिया और पोलैंड ने इन आरोपों से इनकार किया है. बीबीसी संवाददाता जोनाथन बील का कहना है कि इस मामले को लेकर आतंकवाद के ख़िलाफ़ युद्ध में अमरीका का प्रमुख सहयोगी ब्रिटेन अजीब सी स्थिति में फँस गया है. अमरीका इस बात पर ज़ोर दे रहा है कि इन आरोपों से यूरोप में उसके सहयोगी देशों के साथ रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ा है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'सीआईए संचालित जेलों' के मामले में जाँच09 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना उपराष्ट्रपति के सहयोगी ने इस्तीफ़ा दिया29 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना उपराष्ट्रपति के सहयोगी लिब्बी का इस्तीफ़ा28 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना मिलर ने जूरी के सामने गवाही दी30 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना अमरीकी पत्रकार जूडिथ मिलर रिहा30 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना 'क़दीर ख़ान को सीआईए ने बचाया था'09 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना स्रोत बताओ वरना जेल जाओ07 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना 'ओसामा के बारे में अटकलें ग़लत'26 जून, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||