|
उपराष्ट्रपति के सहयोगी ने इस्तीफ़ा दिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के एक एजेंट की पहचान सार्वजनिक होने के मामले में उप राष्ट्रपति डिक चेनी के चीफ़ ऑफ़ स्टॉफ़ लुइस लिब्बी को दोषी ठहराया गया है. जिसके बाद उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया है. उप राष्ट्रपति चेनी ने कहा है कि उन्होंने इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है. लिब्बी को न्याय प्रक्रिया में रोड़े अटकाने, झूठी गवाही देने और ग़लत बयान उपलब्ध कराने का दोषी ठहराया गया है. अगर लिब्बी पर लगे आरोप सही पाए गए तो उन्हें 30 साल की जेल और 12.5 लाख डॉलर का जुर्माना देना पड़ेगा. इस मामले की जाँच अमरीका की विशेष जूरी ने की. सीआईए एजेंट वलेरी पाम की पहचान वर्ष 2003 में एक अमरीकी रिपोर्टर को लीक की गई थी. वलेरी पाम के पति ने इराक़ युद्ध की आलोचना की थी. इस जूरी ने राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के वरिष्ठ सलाहकार कार्ल रोव पर कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन उनके ख़िलाफ़ भी जाँच जारी है. अभियोजक अधिकारी ने कहा कि जब तक लुइस लिब्बी का दोष साबित नहीं हो जाता उन्हें निर्दोष माना जाएगा. बयान किसी भी ख़ुफ़िया एजेंट की पहचान लीक करना अमरीका में ज़ुर्म है. वलेरी पाम की पहचान उस समय सार्वजनिक हुई थी जब उनके पति और पूर्व राजनयिक जोसेफ़ विल्सन ने इराक़ में सैनिक कार्रवाई के लिए बुश प्रशासन की आलोचना की थी. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि लुइस लिब्बी को दोषी ठहराए जाने के मामले से राष्ट्रपति बुश को काफ़ी राजनीतिक नुक़सान पहुँचा है और अदालत में मामला चलने से उन्हें और शर्मिंदगी उठानी पड़ेगी. ये पूरा हफ़्ता राष्ट्रपति बुश के लिए बेहद ख़राब रहा है. सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रपति बुश की ओर से नामज़द हैरियट मार्यस ने भी गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी. उन्हें अपनी ही पार्टी के विरोध का सामना करना पड़ा है. | इससे जुड़ी ख़बरें उपराष्ट्रपति के सहयोगी लिब्बी का इस्तीफ़ा28 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना मिलर ने जूरी के सामने गवाही दी30 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना ओसामा का अंदाज़ा है : सीआईए20 जून, 2005 | पहला पन्ना सीआईए ने दी हमलों की चेतावनी16 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना सीआईए निदेशक को और अधिकार मिले27 अगस्त, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||