|
बग़दाद में बम धमाका, शियाओं की हत्या | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के गृह मंत्रालय का कहना है कि बग़दाद में हुए एक कार बम धमाके में दस लोग मारे गए हैं और तीस घायल हुए हैं. ये धमाका बग़दाद में एक शिया मस्जिद के पास हुआ जब श्रद्धालु शाम की नमाज़ अदा करने जा रहे थे. उधर पश्चिमी इराक़ में पाँच मरीन सैनिक तब मारे गए जब अचानक आई बाढ़ में उनका ट्रक उलट गया. ट्रक पर सवार तीन अन्य सैनिक लापता हैं और एक घायल हुआ है. एक सैनिक प्रवक्ता का कहना है कि ये घटना 'दुश्मन' की कार्रवाई के कारण नहीं हुई है. शिया निशाना बने दक्षिणी बग़दाद में हुई एक अन्य घटना में बंदूकधारी एक घर में घुस गए और उन्होंने चार लोगों पर गोलियाँ चलाकर उन्हें मार दिया. पुलिस के अनुसार ये सांप्रदायिक हिंसा का मामला है और सभी मृतक शिया मुसलमान थे जिन्हें बारी-बारी से मारा गया. बग़दाद में सांप्रदायिक हिंसा आम हो गई है और फ़रवरी में समारा में शिया मस्जिद में हुई बमबारी के बाद से अब तक सैकड़ो शव मिले हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बुश की इराक़ नीति के लिए पैनल16 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी शहर समारा में बड़ा सैन्य अभियान17 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ युद्ध की बरसी पर प्रदर्शन18 मार्च, 2006 | पहला पन्ना 'अधिकतर जगह इराक़ी ही तैनात हों'18 मार्च, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||