|
'अधिकतर जगह इराक़ी ही तैनात हों' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक वरिष्ठ अमरीकी जनरल का कहना है कि वे चाहते हैं कि छह महीने के भीतर इराक़ की तीन-चौथाई भूमि पर केवल इराक़ी सुरक्षाबलों का ही नियंत्रण हो. इराक़ में अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं के कमांडर लेफ़्टेनेंट जनरल पीटर कियरैली ने ऐसा एक संवाददाता सम्मेलन में कहा है. महत्वपूर्ण है कि ये बयान उस समय आया है जब अमरीकी और इराक़ी सेनाओं का समारा नगर के पास विद्रोहियों के ख़िलाफ़ अभियान जारी है. समारा के पास तैनात अमरीकी सेना के प्रवक्ता मेजर टॉम ब्रायंट का कहना था, "हमें ज़्यादा विरोध का सामना नहीं करना पड़ा. मेरा मानना है कि विद्रोहियों ने देखा कि बड़ी संख्या में सुरक्षा बल हवाई हमले के दौरान अचानक पहुँच गए हैं और लड़ने की जगह आम जनता में मिल जाना या फिर वहाँ से निकल जाना चाहिए. " उनका कहना था कि उनका एक लक्ष्य – इराक़ी सेना के साथ मिलकर पेचीदा हवाई हमला करना, तो पूरा हो गया है. लेफ़्टेनेंट जनरल पीटर कियरैली का कहना था कि इराक़ की नई सेना और पुलिस बल के गठन में बड़ी तरक्की हुई है लेकिन फ़िलहाल इराक़ी सुरक्षाबल देश के आधे से कम हिस्से का नियंत्रण संभाल रहे है. उधर इराक़ यात्रा पर बग़दाद पहुँचे ब्रितानी रक्षा मंत्रि जॉन रीड का कहना था कि इससे पता चलता है कि सुरक्षा से संबंधित बड़े अभियान इराक़ी ख़ुद भी चलाने में सक्षम हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें पहले हमला करने की नीति जारी रहेगी16 मार्च, 2006 | पहला पन्ना बुश की इराक़ नीति के लिए पैनल16 मार्च, 2006 | पहला पन्ना 'सात सौ अमरीकी सैनिक इराक़ जाएँगे'15 मार्च, 2006 | पहला पन्ना ब्रितानी सैनिकों की संख्या में कटौती होगी13 मार्च, 2006 | पहला पन्ना अस्करी मज़ार पर हमले का भारी विरोध22 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना अल हादी और अल अस्करी मज़ार22 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||