|
पहले हमला करने की नीति जारी रहेगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने पुष्टि की है कि अमरीका ऐसे देशों या संगठनों पर हमला करने से नहीं हिचकेगा जो या तो अमरीका के लिए दुश्मनी रखते हैं या जिनके पास परमाणु या रसायनिक हथियार हैं. मार्च 2003 में इराक़ पर हमला करने के बाद से पहली बार अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति को परिभाषित किया गया है जिसमें ईरान को अमरीका के लिए एक मात्र और सबसे बड़ा ख़तरा बताया गया है. नई रणनीति में पहले से ही हमले करने की नीति का समर्थन किया गया है. यह नीति सबसे पहले 2002 में बनाई गई थी और इराक़ पर हमले के बाद से इन नीति की आलोचना भी हुई है. लेकिन इस नीति में यह भी कहा गया है कि अमरीका का मक़सद कूटनीति के ज़रिए लोकतंत्र के प्रसार पर ज़ोर देना है. नई रणनीति में अन्य ऐसे मुद्दों पर भी प्रकाश डाला गया है जिन्हें लेकर अमरीका चिंतित है, जैसेकि - एड्स का फैलाव, फ्लू बीमारी का ख़तरा और प्राकृतिक और पर्यावरण संबंधी संकट वग़ैरा. अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्टीफ़न हैडली नई रणनीति एक भाषण के साथ गुरूवार को जारी करेंगे. 'सात बेक़ाबू देश' इस दस्तावेज़ के हवाले से मिली ख़बरों में कहा गया है कि नई रणनीति का मुख्य ज़ोर उन चुनौतियों का सामना करने पर है जो इराक़ युद्ध के बाद अमरीका के सामने आई हैं. अब से पहले की रणनीति दस्तावेज़ों में कुछ देशों को अलग-अलग रूप में दुश्मन के रूप में परिभाषित किया गया था लेकिन इस रणनीति में "सात निरंकुश देशों" को गिनाया गया है, वे हैं- ईरान, उत्तर कोरिया, सीरिया, क्यूबा, ज़िम्बाब्वे, बर्मा और बेलारूस. 49 पन्नों वाले इस दस्तावेज़ के शुरुआती शब्द कहते हैं, "अमरीकी नीति हर देश और संस्कृति में लोकतांत्रिक आंदोलनों और संगठनों को समर्थन देने वाली है जिसका अंतिम लक्ष्य हमारी दुनिया में निरंकुश शासन को समाप्त करना है." इस दस्तावेज़ को राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने देख लिया है और उसे मंज़ूर भी कर दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें बुश की इराक़ नीति के लिए पैनल16 मार्च, 2006 | पहला पन्ना 'सात सौ अमरीकी सैनिक इराक़ जाएँगे'15 मार्च, 2006 | पहला पन्ना आपस में नहीं, विदेशियों से लड़ें:सद्दाम15 मार्च, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में 15 और शव मिले14 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में विभिन्न घटनाओं में 66 की मौत12 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में 13 लोगों को फाँसी दी गई09 मार्च, 2006 | पहला पन्ना 'जातीय हिंसा गृह युद्ध में बदल सकती है'07 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ युद्ध पर ब्लेयर की आलोचना04 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||