|
'सात सौ अमरीकी सैनिक इराक़ जाएँगे' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सैन्य अधिकारियों ने कहा है कि वे कुवैत से करीब सात सौ सैनिकों की एक पल्टन को हटाकर, बग़दाद में तैनात कर रहे हैं. इसका उद्देश्य इराक़ की वर्तमान राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए वहाँ सुरक्षा इंतज़ाम बढ़ाना है. अगले कुछ दिनों में शिया मुसलमानों का प्रमुख त्यौहार पड़ने वाला है जिसके लिए हज़ारों श्रद्धालु नजफ़ और करबला जैसे धार्मिक स्थानों की तीर्थ यात्रा करने के लिए जमा होंगे. अमरीकी सेना को आशंका है कि इस मौके पर इराक़ में हिंसा का नया दौर शुरु हो सकता है. इराक़ में अमरीकी सेना के कमांडर जॉर्ज केसी ने कहा है कि इस बारे में देश के कार्यकारी प्रधानमंत्री इब्राहिम अल जाफ़री से उनकी बात हो चुकी है. समीक्षा उधर अमरीका के पूर्व विदेश मंत्री जेम्स बेकर के नेतृत्व वाला एक दल अमरीका की इराक़ नीति की समीक्षा करेगा. ये समिति इराक़ नीति के विकल्प भी सुझाएगी. जेम्स बेकर का कहना है कि इस दल का काम ईमानदारी से इराक़ की वर्तमान स्थिति का जायज़ा लेना और आगे का रास्ता सुझाना होगा. उन्होंने स्वीकार किया कि ये काम काफ़ी मुश्किल साबित हो सकता है. इस कार्यदल में डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य ली हैमिल्टन भी शामिल हैं. 11 सितंबर 2001 में अमरीका पर हुए हमले की जाँच के लिए गठित समिति का नेतृत्व ली हैमिल्टन ने किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें आपस में नहीं, विदेशियों से लड़ें:सद्दाम15 मार्च, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में 15 और शव मिले14 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में विभिन्न घटनाओं में 66 की मौत12 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में 13 लोगों को फाँसी दी गई09 मार्च, 2006 | पहला पन्ना 'जातीय हिंसा गृह युद्ध में बदल सकती है'07 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ युद्ध पर ब्लेयर की आलोचना04 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में ताज़ा हिंसा में 19 मारे गए03 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में वाहनों पर दिन का कर्फ़्यू03 मार्च, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||