|
इराक़ में ताज़ा हिंसा में 19 मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में पुलिस का कहना है कि नेहरावान शहर के पास 19 लोंगो को मार दिया गया है. उधर कई दिनों से जारी शिया-सुन्नी हिंसा पर क़ाबू पाने के लिए राजधानी बग़दाद में शुक्रवार को दिन का कर्फ़्यू लगाया गया है. पुलिस का कहना है कि नेहरावान के स्थानीय लोगों के अनुसार गुरुवार को पचास बंदूकधारियों के एक गुट ने बिजली घर और दो कारखानों पर हमला किया. स्थानीय लोगों का मानना है कि हमलावर सुन्नी थे और जो लोग मारे गए वे सब शिया थे. ये हमला ऐसे दिन हुआ जब इराक़ में अन्य जगहों पर हुई हिंसा में तीस लोग मारे गए. समारा में 22 फ़रवरी को एक शिया मज़ार परिसर पर हुए बम हमले के बाद से शिया-सुन्नी हिंसा भड़क उठी थी जिसमें अब तक 400 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है. बग़दाद में कर्फ़्यू उधर बंग़दाद में पुलिस को आदेश दिए गए हैं कि वह ऐसे किसी भी वाहन को ज़ब्त कर ले जो कर्फ़्यू का उल्लंघन करता पाया जाता है. हालाँकि वहाँ वाहनों के आवागमन पर पाबंदी है लेकिन लोगों को शुक्रवार की नमाज़ के लिए आने-जाने की इजाज़त दी गई है. विशेष सुरक्षा इंतज़ाम किए जा रहे हैं, चाहे रात का कर्फ़्यू तो पहले से ही चल रहा है. प्रधानमंत्री इब्राहीम जाफ़री ने कहा है कि उन्होंने दिन का कर्फ़्यू लगाने के आदेश इसलिए दिए हैं देश बहुत ही नाज़ुक सुरक्षा हालात से गुज़र रहा है. प्रधानमंत्री जाफ़री ने मस्जिदों के इमामों से गुज़ारिश की है कि वे जुमे की नमाज़ के दौरान 'भड़काऊ' भाषा का इस्तेमाल न करें और चेतावनी भी दी कि यदि किसी को हिंसा को बढ़ावा देते पाया गया तो सख़्त कार्रवाई होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'हिंसा का असर सरकार गठन पर नहीं'01 मार्च, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में बम धमाकों में 60 की मौत28 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में तीन धमाके, 30 मारे गए28 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना कर्फ़्यू के बावजूद इराक़ में हिंसा जारी25 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में तनाव और कर्फ़्यू24 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में हिंसा में 130 लोग मारे गए23 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना बसरा में 11 सुन्नी क़ैदियों की हत्या23 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना अल हादी और अल अस्करी मज़ार22 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||