BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 23 फ़रवरी, 2006 को 21:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ में हिंसा में 130 लोग मारे गए
शियाओं का विरोध
शियाओं ने इराक़ के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया
इराक़ में शियाओं के एक पवित्र मज़ार पर हमले के बाद भड़की हिंसा में 130 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं.

शियाओं के पवित्रतम तीर्थ माने जाने वाले अल अस्करी मज़ार पर बुधवार को हुए हमले के बाद बनी तनाव की स्थिति को देखते हुए बग़दाद में कर्फ़्यू लगा दिया गया है.

गुरूवार शाम शुरू हुआ कर्फ़्यू शुक्रवार दोपहर बाद तक जारी रहेगा. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शुक्रवार शाम को दोबारा कर्फ़्यू लगाया जाएगा जो कि अगले दिन सुबह तक जारी रहेगा. राजधानी से लगे तीन प्रांतों में भी कर्फ़्यू रहेगा.

बुधवार को मारे गए लोगों में 47 राजधानी बग़दाद के पास की एक फ़ैक्ट्री के मज़दूर शामिल हैं. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार ये लोग काम करके एक बस से घर लौट रहे थे, जब उन्हे एक चेक पोस्ट पर रोका गया. उन्हें बस से जबरन उतारकर गोली मार दी गई.

बग़दाद के विभिन्न हिस्सों से गोलियों से बिंधे शव बरामद हुए हैं.

बक़ूबा और बसरा से भी हिंसा की ख़बरें मिली हैं. हिंसा का शिकार बने लोगों में अधिकांश सुन्नी मुसलमान बताए जाते जाते हैं.

बैठक

इस बीच इराक़ी राष्ट्रपति जलाल तालाबानी ने देश में बने तनाव की स्थिति को देखते हुए गुरूवार को विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की बैठक बुलाई.

हमले में अल अस्करी मज़ार का गुंबद ध्वस्त हो गया

सुन्नी समुदाय के प्रतिनिधियों ने न सिर्फ़ इस बैठक का बहिष्कार किया बल्कि सरकार के गठन के लिए चल रही वार्ताओं से भी ख़ुद को बाहर करने की घोषणा कर दी.

इराक़ में सुन्नी अरबों के मुख्य संगठन इराक़ी एकॉर्ड फ़्रंट के वरिष्ठ नेता तारिक़ अल-हाशिमी ने कहा, "हम सरकार के गठन के लिए शिया गठजोड़ के साथ चल रही वार्ताओं से अलग हो रहे हैं."

उधर सुन्नियों के मुख्य धार्मिक संगठन एसोसिएशन ऑफ़ मुस्लिम स्कॉलर्स ने इराक़ में शियाओं के मुख्य धार्मिक नेता ग्रैंड अयातुल्ला अली अल सिस्तानी पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है.

इस बीच सुन्नियों की मस्जिद पर हमले नहीं करने की अयातुल्ला सिस्तानी की अपील के बावज़ूद पूरे इराक़ में दर्जनों मस्जिदों पर हमले हुए हैं. कई मस्जिदों में आग लगा दी गई, जबकि कई अन्य को धराशायी कर दिया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
अल हादी और अल अस्करी मज़ार
22 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>