|
बग़दाद में बम धमाकों में 60 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में मंगलवार को हुए धमाकों में कम से कम 60 लोग मारे गए हैं, जबकि 175 से ज़्यादा अन्य घायल हो गए हैं. ताज़ा बम धमाके मुख्यत: शिया बहुल इलाक़ों में हुए हैं. एक धमाका एक शिया मस्जिद के पास हुआ जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 अन्य घायल हो गए. शिया बहुल करडा इलाक़े में भी एक कार बम फटा. इस धमाके में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. न्यू बग़दाद नाम से जाने जाते राजधानी के पूर्वी इलाक़े में भी दो ज़ोरदार बम विस्फोट हुए. एक पेट्रोल पंप पर एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए धमाके में चार लोग मारे गए. इनके अलावा अन्य कई धमाकों में बग़दाद में दर्जनों लोगों की मौत हुई. बुश ने निंदा की अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इराक़ में चली हिंसा की ताज़ा लहर की निंदा करते हुए कहा है कि इराक़ियों को अव्यवस्था और एकता में से किसी एक का चुनाव करना होगा. बुश ने कहा, "इराक़ी लोग और नेता दो में से एका का चुनाव करें- अव्यवस्था या एकता. चुनें मुक्त समाज और बुरे लोगों द्वारा निर्देशित समाज में से एक का." इस बीच इराक़ी सरकार ने कहा है कि समारा में अल-अस्करी मज़ार पर 22 फ़रवरी को हुए हमले के बाद से इराक़ में 379 लोग हिंसा में मारे गए हैं, जबकि 458 अन्य घायल हो गए हैं. सरकार ने वाशिंग्टन पोस्ट अख़बार में छपे आँकड़े का खंडन किया जिसमें इस दरम्यान 1300 इराक़ियों के मारे जाने की बात कही गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें बग़दाद में तीन धमाके, 30 मारे गए28 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना कर्फ़्यू के बावजूद इराक़ में हिंसा जारी25 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में तनाव और कर्फ़्यू24 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में हिंसा में 130 लोग मारे गए23 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना बसरा में 11 सुन्नी क़ैदियों की हत्या23 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना अल हादी और अल अस्करी मज़ार22 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||