|
बग़दाद में तीन धमाके, 30 मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में राजधानी बग़दाद समेत कई जगह पर हिंसक घटनाएँ हुई हैं जिनमें कम से कम 30 लोग मारे गए हैं और 130 से ज़्यादा घायल हुए हैं. बग़दाद में एक साथ तीन बम धमाके हुए हैं. शिया आबादी वाले एक इलाक़े में बाज़ार में कार बम धमाका हुआ. बीबीसी संवाददाता के अनुसार बाज़ार खचाखच भरा हुआ था क्योंकि सांप्रदायिक हिंसा के बाद दिन का कर्फ़्यू हाल में ही उठाया गया था. इससे पहले सुन्नियों को निशाना बनाकर हमले हुए. एक हमले में एक सुन्नी मसजिद में बम धमाका हुआ और तिकरीत में पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के पिता की कब्र पर धमाका कर नुकसान पहुँचाया गया. बाक़ूबा शहर में एक सुन्नी शेख़ समेत नौ लोगों के शव मिले हैं जिनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कुछ दिन पहले एक शिया मज़ार पर हमले के बाद से इराक़ में हिंसा का दौर जारी है और रविवार को भी कई घटनाओं में लगभग 30 लोग मारे गए थे. समारा में अल अस्करी मज़ार पर हुए हमले के बाद भड़की हिंसा में लगभग 200 लोग मारे जा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें कर्फ़्यू के बावजूद इराक़ में हिंसा जारी25 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में तनाव और कर्फ़्यू24 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में हिंसा में 130 लोग मारे गए23 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में शिया-सुन्नी हिंसा भड़की23 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना बसरा में 11 सुन्नी क़ैदियों की हत्या23 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना अल हादी और अल अस्करी मज़ार22 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना वीडियोः अल अस्करी मज़ार को नुक़सान22 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||