|
इराक़ में विभिन्न घटनाओं में 66 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ी अधिकारियों ने कहा है कि इराक़ में रविवार को हुए विभिन्न हमलों में कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. सद्र सिटी ज़िले में रविवार को तीन कार बम हमले हुए जिनमें 46 लोग मारे गए और 92 लोग घायल हो गए. पहले दो धमाके उला बाज़ार में हुए और तीसरा धमाका कयारा बाज़ार में हुआ. शिया बहुल सद्र सिटी में ये हमले लगभग एक ही समय हुए. इन धमाकों के चलते कई दुकानें पूरी तरह नष्ट हो गईं और कई कारें जल गईं. घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने रॉयटर्स को बताया, "लोगों के चिथड़े-चिथड़े हो गए, बहुत लोग हताहत हैं." हिंसा रॉयटर्स के एक पत्रकार ने बताया कि सद्र सिटी के अस्पताल में अफ़रातफ़री का मौहाल है और कई घायल ज़मीन पर ही लेटे हुए हैं. सद्र सिटी शिया मौलवी मुक़तदा अल सद्र का गढ़ माना जाता है. यहाँ हाल के दिनों में हिंसक घटनाएँ नहीं हुई हैं. लेकिन इनदिनों सुन्नी चरमपंथी लगातार शिया बहुल इलाक़ों को निशाना बना रहे हैं. इराक़ की राजधानी बग़दाद में हुई हिंसक वारदातों में भी 20 लोगों की मौत हो गई. ये हिंसा उसी दिन हुई है जब इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन का मुकदमा फिर शुरु हुआ है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'जातीय हिंसा गृह युद्ध में बदल सकती है'07 मार्च, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में गाड़ी में 18 शव मिले08 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में ताज़ा हिंसा में 19 मारे गए03 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ धमाकों में 23 की मौत01 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में हिंसा में 130 लोग मारे गए23 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||