BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ धमाकों में 23 की मौत
इराक़ में जातीय हिंसा
शिया और सुन्नियों के बीच जातीय हिंसा में अनेक लोग मारे जा चुके हैं
इराक़ की राजधानी बग़दाद में हिंसक धमाकों का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा और इन धमाकों में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है.

इन धमाकों 30 लोग घायल भी हुए हैं. इनमें से कुछ की हालत गंभीर है.

बग़दाद के पूर्वी इलाक़े में हुए विस्फोट में 20 लोगों की मौत हुई जबकि इससे पहले केंद्रीय बग़दाद में हुए धमाके में तीन लोग मारे गए थे.

केंद्रीय बग़दाद इलाक़े में यह हमला एक पुलिस नाके पर किया गया.

एक अन्य बम धमाका पूर्वी बग़दाद में हुआ जिसमें किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है.

एक दिन पहले ही मंगलवार को इराक़ में जातीय हिंसा के पहले से जारी दौर में साठ लोग मारे गए थे.

इस बीच मंगलवार को मारे गए लोगों के रिश्तेदार शव लेने के लिए शवगृह में इकट्ठा हो रहें हैं और उनमें तनाव देखा गया है.

सोमवार को अधिकारियों ने बग़दाद में दिन का कर्फ़्यू उठा लिया था.

ग़ौरतलब है कि क़रीब एक सप्ताह पहले समारा में शिया मज़ार परिसर में हुए बम विस्फोट के बाद शिया और सुन्नियों के बीच हिंसा शुरू हो गई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
'हिंसा का असर सरकार गठन पर नहीं'
01 मार्च, 2006 | पहला पन्ना
इराक़ में तनाव और कर्फ़्यू
24 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
इराक़ में हिंसा में 130 लोग मारे गए
23 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
अल हादी और अल अस्करी मज़ार
22 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>