|
बग़दाद में 15 और शव मिले | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में प्रशासन को 15 लोगों के शव मिले हैं जिनके हाथ-पैर बंधे हुए हैं, गला दबाया गया है और शरीर में गोलियाँ लगी हुई हैं. बताया गया है कि शवों पर निशान हैं जिनसे पता चलता है कि उन लोगों को यातनाएँ दी गई होगी. ये शव एक लावारिस पड़ी गाड़ी में पाए गए. महत्वपूर्ण है कि हाल में बग़दाद में एक मिनीबस में 18 लोगों के शव मिले थे जिन्हें गोली मारी गई थी या फिर गला दबाकर मारा गया था. इराक़ी पुलिस का कहना है कि पिछले दो दिन में बग़दाद में मिलने वाले शवों की संख्या 50 हो गई है. फ़िलहाल जिन 15 लोगों के शव मिले हैं, उनकी पहचान नहीं हुई है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि माना जा रहा है कि इन लोगों को शिया और सुन्नी समुदायों के कट्टरपंथियों ने मारा है और वे शिया-सुन्नी हिंसा भड़काना चाहते हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि रविवार को बग़दाद के शिया बहुल सदर इलाक़े में 50 लोगों के मारे जाने और अब ये शव मिलने के बाद इराक़ में गृहयुद्ध जैसी स्थिति पैदा होने का ख़तरा बन गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'जातीय हिंसा गृह युद्ध में बदल सकती है'07 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ युद्ध पर ब्लेयर की आलोचना04 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में ताज़ा हिंसा में 19 मारे गए03 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में वाहनों पर दिन का कर्फ़्यू03 मार्च, 2006 | पहला पन्ना अकेला मैं जवाबदेह हूँ: सद्दाम हुसैन01 मार्च, 2006 | पहला पन्ना 'हिंसा का असर सरकार गठन पर नहीं'01 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ धमाकों में 23 की मौत01 मार्च, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||