BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 16 मार्च, 2006 को 08:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बुश की इराक़ नीति के लिए पैनल
जेम्स बेकर और ली हैमिल्टन
पैनल इराक़ पर विदेश नीति के बारे में भविष्य के लिए सुझाव देगा
इराक़ युद्ध के लिए अमरीका में घटते जनसमर्थन के माहौल में कांग्रेस ने एक उच्च स्तरीय पैनल गठित किया है जो अमरीकी विदेश नीति का बेबाक आकलन करेगा.

अमरीका के पूर्व विदेश मंत्री जेम्स बेकर के नेतृत्व में गठित यह पैनल इराक़ पर हमले के कारणों की पड़ताल नहीं करेगा बल्कि अमरीकी विदेश नीति के भविष्य लिए प्रस्ताव सामने रखेगा.

रिपब्लिकन और जॉर्ज बुश सीनियर के समय में विदेश मंत्री रह चुके जेम्स बेकर ने कहा कि वह अमरीकी सैनिकों के सामने दरपेश स्थिति का ईमानदारी से आकलन करेंगे, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस काम की मुश्किलों के बारे में कोई भ्रम नहीं है.

दस सदस्यों वाला यह पैनल कांग्रेस के अनुरोध पर गठित किया गया है और इसे व्हाइट हाउस के लिए एक असहज स्थिति पैदा करने वाला क़दम बताया जा रहा है.

हाल के एक जनमत सर्वेक्षण में बताया गया है कि इराक़ युद्ध और राष्ट्रपति बुश के लिए जनसमर्थन में कमी आ रही है.

रिपब्लिकन पार्टी के एक कांग्रेस सदस्य फ्रेंक वोल्फ़ ने कहा कि यह पैनल इराक़ में स्थिति को नई नज़र से देखेगा और ख़ासतौर से हाल शियाओं और सुन्नियों के बीच हाल के समय में भड़की जातीय हिंसा की वजह से तुरंत कुछ ठोस क़दम उठाने की ज़रूरत महसू हुई है.

वाशिंगटन में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि यह पैनल गठित किया जाना दरअसल यह दर्शाता है कि कांग्रेस इराक़ संकट से उबरने के मामले में राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की क़ाबलियत के बारे में अपना भरोसा खोती जा रही है.

हालाँकि इस पैनल को अपना काम पूरा करने के बारे में कोई समय सीमा तय नहीं की गई है.

जेम्स बेकर जॉर्ज बुश सीनियर के एक भरोसेमंद राजनीतिक सहयोगी रह चुके हैं और उनके बारे में कहा जाता है कि सन 2000 में राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश की जीत में उनका बड़ा योगदान रहा है.

अभी तक जेम्स बेकर इराक़ स्थिति के बारे में कोई बयान देने से बचते रहे हैं.

इस दस सदस्यों वाले पैनल में पूर्व डेमोक्रेटिक सांसद ली हैमिल्टन भी हैं. हैमिल्टन ने 11 सितंबर के हमलों पर बनाए गए आयोग की अध्यक्षता भी की थी और उस रिपोर्ट में व्हाइट हाउस की कुछ कमियाँ भी गिनाई थीं.

जेम्स बेकर ने कहा है कि व्हाइट हाउस ने इस काम में सहयोग करने का भरोसा दिलाया है और पैनल के सदस्यों को इराक़ यात्रा में मदद मिलेगी और सरकारी दस्तावेज़ों को देखने की भी इजाज़त होगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
बग़दाद में 15 और शव मिले
14 मार्च, 2006 | पहला पन्ना
इराक़ में 13 लोगों को फाँसी दी गई
09 मार्च, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>