|
ब्रितानी सैनिकों की संख्या में कटौती होगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जॉन रीड ने घोषणा की है कि इराक़ में तैनात ब्रितानी सैनिकों की संख्या में कटौती की जाएगी. उन्होंने कहा कि करीब आठ सौ सैनिक हटाए जा सकते हैं. इसके बाद इराक़ में ब्रितानी सैनिकों की संख्या सात हज़ार रह जाएगी. ब्रितानी रक्षा मंत्री ने कहा कि इन सैनिकों को मई में वापस बुलाया जा सकता है क्योंकि इराक़ी सुरक्षाबल अब कामकाज संभालने के काबिल हो गए हैं. जॉन रीड ने कहा कि इराक़ में दो लाख पैंतीस हज़ार सुरक्षा बल हैं जो पूरी तरह प्रशिक्षित हैं. पर साथ ही उन्होंने कहा कि सैनिकों की कटौती को ‘सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सौंपने’ से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. जॉन रीड ने कहा कि इराक में तैनात सातवीं आर्मरड ब्रिगेड की जगह मई में बीसवीं आर्मरड ब्रिगेड को भेजा जाएगा. कटौती सैनिकों की संख्या कम करने के फ़ैसले के बारे में ब्रितानी रक्षा मंत्री ने कहा कि इसे इराक़ में हिंसा में हुई वृद्धि से नहीं जोड़ना चाहिए और न ही ये फ़ैसला सैनिकों की कटौती से जुड़ी किसी तय समयसीमा का हिस्सा है. वहीं ब्रिटेन के पूर्व सेना अधिकारी टिम कॉलिंस ने कहा है कि सैनिकों की संख्या में कटौती से ग़लत संदेश जाएगा और इराक़ी सेना काम संभालने में अभी सक्षम नहीं है. अक्तूबर 2003 में इराक़ में दस हज़ार ब्रितानी सैनिक थे. कटौती की इस नई घोषणा का मतलब है कि उसके बाद से इराक़ से करीब तीन हज़ार ब्रितानी सैनिक हटाए जा चुके होंगे. ब्रिटेन कहता रहा है कि इराक़ से सेना हटाए जाने को लेकर कोई तय समयसीमा नहीं है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के प्रवक्ता ने कहा है कि सैनिकों को वापस बुलाया जाना इराक़ी सैनिकों की संख्या और उनकी क्षमता पर निर्भर करेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में विभिन्न घटनाओं में 66 की मौत12 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में 13 लोगों को फाँसी दी गई09 मार्च, 2006 | पहला पन्ना 'जातीय हिंसा गृह युद्ध में बदल सकती है'07 मार्च, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में गाड़ी में 18 शव मिले08 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में ताज़ा हिंसा में 19 मारे गए03 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ धमाकों में 23 की मौत01 मार्च, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||