|
मूसल में आत्मघाती हमला, 25 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के उत्तरी शहर मूसल में एक सेना भर्ती केंद्र के बाहर आत्मघाती हमला हुआ है जिसमें कम से कम 25 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. एजेंसियों का कहना है एक आत्मघाती हमलावर ने सेना भर्ती केंद्र के बाहर ख़ुद को बारूद से उड़ा दिया. पुलिस ने कहा है कि इस हमले में 35 लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस के अनुसार मूसल से क़रीब 80 किलोमीटर और राजधानी बग़दाद से क़रीब 370 किलोमीटर दूर राबिया शहर में नगर निगम की इमारत के बाहर यह हमला हुआ. यह स्थान सीरियाई सीमा के नज़दीक है. शुक्रवार को इस हमले के समय भी उस भर्ती केंद्र पर ट्रेनिंग दी जा रही थी. ग़ौरतलब है कि इराक़ में ऐसे भर्ती केंद्रों पर अक्सर हमले होते रहे हैं जिनमें सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||