|
बग़दाद में धमाका, 13 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक कार बम विस्फोट हुआ है जिसमें कम से कम 13 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. यह विस्फोट बग़दाद के उत्तरी हिस्से में एक व्यस्त बाज़ार में हुआ जहाँ शिया मुसलमान ज़्यादा संख्या में रहते हैं. एक दिन पहले ही बुधवार को बग़दाद के निकट होवैदिर शहर में शिया मस्जिद में कार बम धमाका हुआ था जिसमें कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई थी और 30 से अधिक घायल हुए. पुलिस का कहना है कि बकूबा के उत्तर में स्थित होवैदिर शहर के व्यस्त बाज़ार में यह विस्फोट शाम के समय हुआ. इराक़ में बुधवार को ही अन्य स्थानों पर हुए बम विस्फोटों में 17 लोगों की मौत हुई. इराक़ में पिछले कई हफ्तों से शिया और सुन्नियों के बीच संघर्ष चल रहा है और दोनों ही पक्ष इसी तरह के हमलों से एक दूसरे को निशाना बना रहे हैं. फरवरी महीने में समारा में एक शिया दरगाह को बम विस्फोट से नष्ट कर दिया गया था. शुक्रवार को बग़दाद की एक शिया मस्जिद में लगातार तीन बम धमाके हुए थे जिसमें 90 लोगों की मौत हुई थी. पुलिस प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल फलह अल मोहम्मदावी ने एपी को बताया कि मारे गए लोगों में अधिकतर नमाज़ पढ़ने के लिए आए हुए लोग थे. हालांकि मरने वालों में कई ऐसे भी लोग थे जो बाज़ार में कुछ खरीदने के लिए आए थे और धमाके की चपेट में आ गए. | इससे जुड़ी ख़बरें बग़दाद में आत्मघाती बम हमला, 25 मरे24 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में भर्ती केंद्र पर हमला20 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में सुन्नी नेताओं की हत्या19 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना मूसल में आत्मघाती हमला, 25 की मौत29 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना बग़दाद में बम धमाका, शियाओं की हत्या03 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना शिया-सुन्नी दंगों से फैली असुरक्षा07 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में मृतकों की संख्या 70 हुई07 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना नजफ़ में कार बम धमाके में 10 मरे06 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||