|
इराक़ में संसद की बैठक फिर टली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सरकार के गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच इराक़ी संसद का सत्र स्थगित कर दिया गया है. पिछले साल दिसंबर में हुए चुनावों के बाद ये दूसरा मौक़ा था जब संसद का सत्र होने जा रहा था. लेकिन संसद के कार्यकारी अध्यक्ष अदनान पचाची ने कहा है कि सोमवार से होने जा रही संसद की बैठकें कुछ समय के लिए स्थगित की जा रही हैं ताकि राजनीतिक नेताओं को अपने मतभेद सुलझाने के लिए कुछ और समय मिल सके. उधर इराक़ में हिंसा का दौर जारी है और रविवार को भी हिंसा की घटनाओं में अमरीकी सेना के चार जवानों सहित कई लोग मारे गए हैं. सरकार नहीं बन रही इराक़ में सरकार के गठन को लेकर पिछले चार महीनों से गतिरोध चल रहा है और राष्ट्रीय सरकार के गठन के लिए कोई रास्ता ही नहीं निकल पा रहा है.
सरकार के गठन में हो रहे विलंब की वजह से संसद की बैठक टाल दी गई है. दरअसल सुन्नी और कुर्द प्रधानमंत्री के रुप में इब्राहम अल जाफ़री के चुनाव का विरोध कर रहे हैं. जाफ़री को शिया गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए चुना गया है और अब वे और उनके समर्थक पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं. बीबीसी संवाददाता जेम्स रेनॉल्ड्स ने बग़दाद से कहा है कि संसद की बैठक से राजनीतिक दलों को कुछ और समय तो मिल जाएगा लेकिन फ़िलहाल कोई भी सरकार बनाने के लिए रास्ता छोड़ता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. वैसे सरकार के गठन के लिए अमरीका और ब्रिटेन दबाव बनाए हुए हैं लेकिन इसके लिए कोई अंतिम समय तय नहीं किया गया है. हिंसा जारी उधर इस बीच हिंसा का दौर जारी है.
रविवार को हुए कई हमलों में सबसे बड़ा एक कार बम विस्फोट है. बग़दाद के दक्षिण में महमूदिया में हुए इस शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गए और 20 घायल हो गए. यह विस्फोट एक बाज़ार के नज़दीक हुआ. इसके अलावा बग़दाद में एक मिनी बस में विस्फोट हुआ जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. उधर मूसल में इराक़ पुलिस के लिए काम करने वाले सात इराक़ी मज़दूरों को गोली मार दी गई. अमरीकी सेना ने एक छापामार कार्रवाई में पाँच चरमपंथियों को मारने का दावा किया है लेकिन सेना ने इस बात की भी पुष्टि की है कि एक सैन्य कार्रवाई के दौरान सेना के कम से कम चार जवानों की मौत हुई है. | इससे जुड़ी ख़बरें प्रधानमंत्री को लेकर है गतिरोध: तालाबानी07 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना शिया-सुन्नी दंगों से फैली असुरक्षा07 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना जबरन पद से नहीं हटाया जाएगा: जाफ़री04 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी नेताओं को चेतावनी02 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना जाफ़री को नाम वापस लेने की सलाह01 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम पर जनसंहार का मुक़दमा भी04 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||