|
'सद्दाम हुसैन के दस्तख़त प्रामाणिक' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के मुक़दमे में अब ध्यान उनके दस्तख़तों पर है जिनके बारे में अदालत में बताया गया है कि कुछ लोगों को मौत की सज़ा का आदेश देने वाले दस्तावेज़ों पर किए गए थे. लेकिन असल ध्यान इस मुद्दे पर है कि क्या उन दस्तावेज़ों पर किए गए दस्तख़त क्या वाक़ई सद्दाम हुसैन के दस्तख़त से मिलते हैं. बुधवार को जैसे ही मुक़दमे की सुनवाई शुरू हुई तो जज ने हस्तलिपि के विशेषज्ञों की एक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई जिसमें कहा गया है कि मौत की सज़ा देने वाले दस्तावेज़ों पर जो दस्तख़त किए गए हैं वे सद्दाम हुसैन के असली दस्तख़त से मेल खाते हैं. लेकिन बचाव पक्ष के वकीलों ने इस रिपोर्ट का ग़लत बताया है. उन्होंने सद्दाम हुसैन के दस्तख़तों की वास्तविकता की जाँच के लिए 'निष्पक्ष विशेषज्ञ' नियुक्त किए जाने की माँग की. ग़ौरतलब है कि सद्दाम हुसैन और सात अन्य अभियुक्तों पर 1982 में दुजैल गाँव में 148 शियाओं को मारने के आदेश देने के आरोप में मुक़दमा चल रहा है. अभियोजन पक्ष ने सद्दाम हुसैन पर आरोपों को सही साबित करने के प्रयासों के तहत हज़ारों दस्तावेज़ अदालत में पेश किए हैं जबकि बचाव पक्ष के वकीलों ने कहा है कि वे दस्तख़त नक़ली हैं. बग़दाद में बीबीसी संवाददाता जेम्स रेनॉल्ड्स का कहना है कि जब हस्तलिपि के विशेषज्ञों ने यह कहा कि उन दस्तावेज़ों पर सद्दाम हुसैन के असली दस्तख़त हैं तो यह बहुत अहम लम्हा था. मुख्य जज रऊफ़ अब्दुल रहमान ने सद्दाम हुसैन के दस्तख़त की प्रामाणिकता की जाँच के लिए विशेषज्ञों को दो दिन का अतिरिक्त समय दिया था. जज ने बुधवार को अदालत की कार्यवाही की सुनवाई ही विशेषज्ञों की रिपोर्ट सुनाते हुए की. उन्होंने घोषणा की, "विशेषज्ञों ने इन दस्तावेज़ों और सद्दाम हुसैन के दस्तख़त की जाँच-पड़ताल की है और वे प्रामाणिक पाए गए हैं." इन दस्तावेज़ों पर कुछ अन्य अभियुक्तों के दस्तख़त भी प्रामाणिक बताए गए हैं. अलबत्ता ये दस्तावेज़ आम लोगों के लिए नहीं जारी किए गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'दस्तावेज़ों पर सद्दाम के हस्ताक्षर'17 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना अमरीका की 'इराक़ी चरमपंथियों' से वार्ता07 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम हुसैन ने सबूतों को नकारा05 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम पर जनसंहार का मुक़दमा भी04 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना आपस में नहीं, विदेशियों से लड़ें:सद्दाम15 मार्च, 2006 | पहला पन्ना अकेला मैं जवाबदेह हूँ: सद्दाम हुसैन01 मार्च, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम ने अदालत में कहा- 'बुश मुर्दाबाद'13 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम हुसैन का अदालत से वॉकआउट29 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||