|
इराक़ में दो बम धमाके, 24 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में शनिवार को दो बम धमाकों में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज़्यादा घायल हो गए. एक ज़बरदस्त बम धमाका राजधानी बग़दाद के शिया बहुल इलाक़े सद्र सिटी में शनिवार की सुबह एक भीड़भाड़ वाले इलाक़े में हुआ जिसमें 19 लोग मारे गए और कम से कम 50 से ज़्यादा घायल हो गए. विस्फोटक उस जगह पर रखा गया था जहाँ गरीब मज़दूर दिहाड़ी की तलाश में रोज़ाना इकठ्ठा होते हैं और वहाँ काफ़ी भीड़-भाड़ रहती है. इराकी पुलिस के मुताबिक़ विस्फोट के पीछे किसका हाथ है इस बारे में कोई सुराग़ अभी नहीं मिला है. एक अन्य बम धमाका पश्चिमी शहर क़ौम में हुआ जो सीरियाई सीमा के निकट है. वहाँ एक आत्मघाती हमलावर ने एक थाने में ख़ुद को विस्फोटकों से उड़ा दिया. इस बम हमले में कम से कम पाँच लोग मारे गए और लगभग दस घायल हो गए. इस बीच अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने बग़दाद के दक्षिण में मुसायेब में 15 लोगों के शव बरामद किए हैं जिन्हें संभवतः प्रताड़ित करने के बाद मार दिया गया था. ये बम धमाके नूरी अल मलिकी के नेतृत्व में गठित नई सरकार को संसद की मंज़ूरी के मौक़े पर हुए हैं. वर्ष 2003 में अमरीका के नेतृत्व में हुए हमले के बाद पहली बार इराक़ में पूर्णकालिक सरकार का गठन हो रहा है जिसमें शिया, कुर्द और सुन्नी गुटों के प्रतिनिधि शामिल हैं. इस बीच देश भर में जातीय हिंसा तेज़ी से बढ़ी है और समीक्षकों की राय में यदि कारगर क़दम नहीं उठाए गए तो इराक़ में गृह युद्ध फैल सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में सरकार गठन पर सहमति 19 मई, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में हिंसा, 23 लोगों की मौत16 मई, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में विस्फोट, नौ की मौत04 मई, 2006 | पहला पन्ना मलिकी को सरकार बनाने का न्यौता22 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना रम्सफ़ेल्ड-राइस अचानक बग़दाद पहुँचे26 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||