|
इराक़ में विस्फोट, नौ की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में पुलिस ने कहा है कि गुरूवार को एक न्यायालय भवन के बाहर हुए बम विस्फोट में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 46 घायल हो गए. बग़दाद के शिया बहुल इलाक़े सद्र सिटी में यह बम एक पुलिस गश्ती दल के वाहन के पास फटा. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो पुलिसकर्मी भी ज़ख़्मी हुए लेकिन अन्य हताहतों में ज़्यादातर आम लोग ही थे. जिस इलाक़े में यह विस्फोट हुआ वह काफ़ी व्यस्त है और लोग न्यायालय में अपनी याचिकाएँ दाख़िल कर रहे थे और कुछ वे लोग भी थे जो याचिकाएँ तैयार करने में मदद कर रहे थे. अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि मारे गए लोगों में एक बच्चा और दो महिलाएँ भी हैं. इराक़ में हो रही इस हिंसा में हाल के दिनों में अनेक लोग हताहत हो चुके हैं. यह हिंसा ऐसे समय हो रही है जब एक राष्ट्रीय एकता वाली सरकार बनाने की कोशिशें जारी हैं. प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत किए गए नेता मलिकी को अपना मंत्रिमंडल बनाने के लिए 21 मई तक का समय दिया गया है लेकिन मंत्रि पदों को लेकर खींचतान की वजह से प्रक्रिया धीमी पड़ गई है. बुधवार को भी हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 50 लोग मारे गए थे. बुधवार को ही फ़लूजा में हुए आत्मघाती हमले में 15 लोगों की मौत हो गई. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में ताज़ा हिंसा, 50 की मौत03 मई, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी का नया वीडियो टेप29 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में 21 चरमपंथियों समेत 30 की मौत28 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी उपराष्ट्रपति की बहन की हत्या27 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना रम्सफ़ेल्ड-राइस अचानक बग़दाद पहुँचे26 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना 'दुजैल दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर सद्दाम के'24 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||