|
इराक़ी उपराष्ट्रपति की बहन की हत्या | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के नवनियुक्त उपराष्ट्रपति तारिक़ अल हाशिमी की बहन की एक गोलीबारी में मृत्यु हो गई है. मैसून अल हाशिमी और उनके अंगरक्षक को बग़दाद की एक सड़क पर कार में जाते हुए गोलियों का निशाना बनाया गया. मैसून अल हाशिमी देश के सबसे बड़े सुन्नी मुस्लिम राजनीतिक धड़े इराक़ी इस्लामिक पार्टी के महिला विभाग की प्रमुख थीं. इससे पहले तेरह अप्रैल को उपराष्ट्रपति के एक भाई की हत्या कर दी गई थी. एक अलग घटना में इराक़ में एक इतालवी क़ाफ़िले पर हमले में कम से कम चार लोगों की जानें गई हैं.
इस बम हमले में इटली के तीन और रोमानिया के एक सैनिक की मौत हुई है. यह हमला दक्षिणी नगर नसीरिया में हुआ. किसी ने इन सब हत्याओं की ज़िम्मेदारी नहीं ली है लेकिन सुन्नी विद्रोही संगठनों ने, विशेषकर हाल ही में अलक़ायदा प्रमुख अबू मूसा अल ज़रक़ावी ने उन सुन्नियों को खुल्लखुल्ला तौर पर धमकी दी थी जो सरकार को समर्थन दे रहे हैं. बग़दाद में बीबीसी संवाददाता जिम म्यूर का कहना है कि प्रमुख राजनीतिज्ञों के पहरे का तो पूरा इंतज़ाम है लेकिन आमतौर पर उनके रिश्तेदार इतने सुरक्षित नहीं हैं. हमारे संवाददाता का कहना है कि लगातार जारी हमले इस बात का सुबूत हैं कि सरकार का हिस्सा बनने की कोशिश कर रहे सुन्नी राजनीतिज्ञों के ख़िलाफ़ स्पष्ट रूप से एक अभियान जारी है. इराक़ी इस्लामिक पार्टी ने हालाँकि पिछले साल की शुरुआत में अंतरिम चुनावों का बहिष्कार किया था लेकिन उसने दिसंबर के आम चुनावों में हिस्सा लिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में विद्रोहियों का रमादी पर हमला 17 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना 'दस्तावेज़ों पर सद्दाम के हस्ताक्षर'17 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में गतिरोध समाप्ति की कोशिश20 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना मलिकी को सरकार बनाने का न्यौता22 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||