BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 27 अप्रैल, 2006 को 09:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ी उपराष्ट्रपति की बहन की हत्या
मारे गए अंगरक्षक का परिवार
मारे गए अंगरक्षक के शव के साथ उसके परिजन
इराक़ के नवनियुक्त उपराष्ट्रपति तारिक़ अल हाशिमी की बहन की एक गोलीबारी में मृत्यु हो गई है.

मैसून अल हाशिमी और उनके अंगरक्षक को बग़दाद की एक सड़क पर कार में जाते हुए गोलियों का निशाना बनाया गया.

मैसून अल हाशिमी देश के सबसे बड़े सुन्नी मुस्लिम राजनीतिक धड़े इराक़ी इस्लामिक पार्टी के महिला विभाग की प्रमुख थीं.

इससे पहले तेरह अप्रैल को उपराष्ट्रपति के एक भाई की हत्या कर दी गई थी.

एक अलग घटना में इराक़ में एक इतालवी क़ाफ़िले पर हमले में कम से कम चार लोगों की जानें गई हैं.

तारिक़ अल हाशिमी
तारिक़ अल हाशिमी के एक भाई की पहले ही हत्या हो चुकी है

इस बम हमले में इटली के तीन और रोमानिया के एक सैनिक की मौत हुई है.

यह हमला दक्षिणी नगर नसीरिया में हुआ.

किसी ने इन सब हत्याओं की ज़िम्मेदारी नहीं ली है लेकिन सुन्नी विद्रोही संगठनों ने, विशेषकर हाल ही में अलक़ायदा प्रमुख अबू मूसा अल ज़रक़ावी ने उन सुन्नियों को खुल्लखुल्ला तौर पर धमकी दी थी जो सरकार को समर्थन दे रहे हैं.

बग़दाद में बीबीसी संवाददाता जिम म्यूर का कहना है कि प्रमुख राजनीतिज्ञों के पहरे का तो पूरा इंतज़ाम है लेकिन आमतौर पर उनके रिश्तेदार इतने सुरक्षित नहीं हैं.

हमारे संवाददाता का कहना है कि लगातार जारी हमले इस बात का सुबूत हैं कि सरकार का हिस्सा बनने की कोशिश कर रहे सुन्नी राजनीतिज्ञों के ख़िलाफ़ स्पष्ट रूप से एक अभियान जारी है.

इराक़ी इस्लामिक पार्टी ने हालाँकि पिछले साल की शुरुआत में अंतरिम चुनावों का बहिष्कार किया था लेकिन उसने दिसंबर के आम चुनावों में हिस्सा लिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
मलिकी को सरकार बनाने का न्यौता
22 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>