|
मलिकी को सरकार बनाने का न्यौता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के राष्ट्रपति जलाल तालाबानी ने शिया नेता जवाद अल मलिकी को नई सरकार बनाने का न्यौता दिया है. समझा जा रहा है कि महीनों से चले आ रहे राजनीतिक गतिरोध को दूर करने और जातीय हिंसा को रोकने में इससे मदद मिलेगी. हाल के महीनों में शिया और सुन्नियों के बीच हिंसा से देश में गृहयुद्ध का ख़तरा पैदा हो गया था. जलाल तालाबानी ने संसद में कहा, "मैं इराक़ी भाइयों और बहनों को सूचित करना चाहता हूँ कि हमने अपने प्रिय बंधु जवाद अल मलिकी को नई सरकार का मुखिया बनाने का सर्वसहमति से फ़ैसला किया है." जवाद अल मलिकी के पास अब नया मंत्रिमंडल बनाने के लिए एक महीने का समय है और उस मंत्रिमंडल को संसद की मंज़ूरी मिलना ज़रूरी है. इसके अलावा संसद मंत्रिमंडल के हर सदस्य के नाम को मंज़ूरी देगी तभी वह अपने पद पर रह सकेगा. इससे पहले संसद में सबसे बड़े दल शिया अलायंस ने निवर्तमान प्रधानमंत्री इब्राहीम अल जाफ़री के स्थान पर जवाद अल मलिकी के नाम को हरी झंडी दिखाई थी. इब्राहीम अल जाफ़री ने सुन्नी और कुर्द समुदायों के विरोध को देखते हुए नामांकन से अपना नाम वापिस ले लिया था जिसके बाद शिया अलायंस ने एक अन्य नेता जवाद अल मलिकी का नाम प्रस्तावित किया था. जलाल तालाबानी को संसद ने शनिवार को हुए सत्र में फिर से राष्ट्रपति चुन लिया. अपने चुनाव के बस कुछ ही देर बाद जलाल तालाबानी ने जवाद अल मलिकी को सरकार बनाने का न्यौता दे दिया. दिसंबर 2005 में चुनाव होने के बाद इराक़ी संसद का यह सिर्फ़ दूसरा सत्र था जिसमें नए स्पीकर महमूद मशहदानी का भी चुनाव हुआ. मशहदानी एक सु्न्नी अरब हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें जवाद अल मलिकी का जीवन परिचय22 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना रम्सफ़ेल्ड के इस्तीफ़े की माँग बढ़ी14 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में संसद की बैठक फिर टली16 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना पूर्व नैटो कमांडर भी इस्तीफ़े के पक्ष में16 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में विद्रोहियों का रमादी पर हमला 17 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना 'दस्तावेज़ों पर सद्दाम के हस्ताक्षर'17 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना 'सद्दाम हुसैन के दस्तख़त प्रामाणिक'19 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में गतिरोध समाप्ति की कोशिश20 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||