|
इराक़ में 21 चरमपंथियों समेत 30 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के बक़ूबा शहर में चरमपंथियों और सैनिकों के बीच हुई झड़प में कम से कम 21 चरमपंथियों और सात सैनिकों की मौत हो गई है. अमरीकी और इराक़ी सूत्रों के मुताबिक दो आम नागरिक भी मारे गए. इस झड़प के दौरान कम से कम 43 चरमपंथियों को पकड़ा भी गया. एक इराक़ी अधिकारी ने बताया कि चरमपंथियों और सैनिकों के बीच कई घंटों तक संघर्ष चला. इस संघर्ष में करीब 400 से 500 विद्रोही शामिल थे. सूत्रों के मुताबिक विद्रोहियों ने ग्रेनेडों और हथगोलों से पुलिस नाकों और बक़ूबा में सैनिक ठिकाने पर हमला किया. पड़ोसी प्रांत दियाला के गवर्नर राद रशीद अल मुला ने कहा कि विद्रोहियों का मकसद बक़ूबा में प्रवेश के लिए दक्षिणी, पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी मार्गों पर कब्ज़ा करना था. बक़ूबा राजधानी बग़दाद से करीब 60 किलोमीटर दूर है और पिछले कुछ हफ़्तों में यहाँ कई हमले हुए हैं. गुरुवार को बक़ूबा में कुछ बंदूकधारियों ने पुलिस नाके पर हमला किया था. बंदूकधारियों ने खुद को शादी के लिए जा रहे एक काफ़िले के हिस्से के तौर पर दर्शाया. बक़ूबा और दियाला प्रांत में गुरुवार को पुलिस थानों और नाकों पर हमलों के बाद बक़ूबा में कर्फ़्यू लगा दिया गया था. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||