|
रम्सफ़ेल्ड-राइस अचानक बग़दाद पहुँचे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी रक्षा मंत्री रम्सफ़ेल्ड और विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस नई इराक़ी सरकार के प्रति समर्थन व्यक्त करने बुधवार को अचानक बग़दाद पहुँचे हैं. पहले रम्सफ़ेल्ड बग़दाद पहुँचे और कुछ ही घंटे बाद राइस भी इराक़ी राजधानी में थीं. राइस यूरोपीय देशों की यात्रा बीच में ही छोड़ते हुए बग़दाद पहुँची हैं. उन्होंने कहा कि एक ही समय दो अमरीकी सरकार के दो वरिष्ठ मंत्रियों के इराक़ पहुँचने का उद्देश्य यह संदेश देना है कि वहाँ अमरीका की सैनिक और राजनीतिक पहले के बीच कोई अंतर नहीं है. नई सरकार को समर्थन उधर ररम्सफ़ेल्ड की यात्रा के बारे में अमरीकी रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति बुश ने उनसे कहा था कि वो इराक़ में नई सरकार के प्रति समर्थन व्यक्त करें. इराक़ी संसद ने शनिवार को शिया नेता जवाद अल मलिकी को प्रधानमंत्री के रूप में अनुमोदित कर दिया था.पिछले चार महीनों से इस मामले को लेकर गतिरोध बना हुआ था. इससे पहले संसद में सबसे बड़े दल शिया गठजोड़ ने निवर्तमान प्रधानमंत्री इब्राहीम अल जाफ़री के स्थान पर जवाद अल मलिकी के नाम को हरी झंडी दे दी थी. इब्राहीम अल जाफ़री ने सुन्नी और कुर्द समुदायों के विरोध को देखते हुए नामांकन से अपना नाम वापस ले लिया था जिसके बाद शिया अलायंस ने एक अन्य नेता जवाद अल मलिकी का नाम प्रस्तावित किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें मलिकी के नेतृत्व में इराक़ मे नई सरकार22 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में विद्रोहियों का रमादी पर हमला 17 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना अभी सैनिक वापसी का वक़्त नहीं19 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इस्तीफ़े की मांग खारिज की रम्सफेल्ड ने14 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना रम्सफ़ेल्ड के इस्तीफ़े की माँग बढ़ी14 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||