|
बग़दाद में हिंसा, 23 लोगों की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में गोलीबारी और कार बम धमाके में 23 लोग मारे गए हैं. इराक़ी पुलिस का कहना है कि पाँच लोगों की मौत गोलीबारी में हुई जबकि बाक़ी कार बम धमाके में मारे गए. पुलिस के अनुसार राजधानी बग़दाद के पूर्वोत्तर शाब इलाक़े की एक कार पार्किंग में गोलीबारी की घटना हुई. बंदूकधारियों ने अँधाधुँध गोलीबारी की, जिसमें पाँच लोग मारे गए. जब पुलिसकर्मी और अन्य लोग घटनास्थल पर पहुँचे, तो एक कार में धमाका हो गया, जिसमें 18 लोग मारे गए. इस घटना में 33 लोग घायल भी हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. राजधानी बग़दाद में हिंसा की एक अन्य घटना में कम से कम छह लोग मारे गए. गोलीबारी अधिकारियों ने बताया कि बग़दाद के दक्षिणी दौरा ज़िले में बंदूकधारियों और पुलिस के बीच हुई गोलीबारी में छह लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. दूसरी ओर अमरीकी सेना का कहना है कि बग़दाद के आसपास हुए बम धमाकों में उसके तीन सैनिक मारे गए हैं. बग़दाद से बीबीसी संवाददाता जिम म्यूर का कहना है कि देश में राष्ट्रीय एकता की सरकार बनाने की कोशिश के बीच राजनेताओं को हिंसा की घटनाएँ बढ़ने का अंदेशा था. इराक़ के मनोनीत प्रधानमंत्री नूरी मलिकी के पास नए मंत्रिमंडल के गठन के लिए अगले सोमवार तक का ही समय है. सोमवार को संवैधानिक समय सीमा ख़त्म हो रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें सद्दाम के ख़िलाफ़ औपचारिक आरोप तय15 मई, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद हवाईअड्डे के पास हमला, 14 मरे14 मई, 2006 | पहला पन्ना जातीय हिंसा में हज़ार से ज़्यादा की मौत10 मई, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में विस्फोट, 17 की मौत09 मई, 2006 | पहला पन्ना करबला और बग़दाद में बम धमाके, 14 मरे07 मई, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में ब्रितानी हेलीकॉप्टर गिरा06 मई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||