|
करबला और बग़दाद में बम धमाके, 14 मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में हिंसा की ताज़ा घटनाओं में कम से कम 14 लोग मारे गए हैं. पुलिस ने राजधानी बग़दाद में 43 लोगों के शव भी बरामद किए हैं. शियाओं के पवित्र शहर करबला में कार बम धमाके में पाँच लोग मारे गए हैं, जबकि बग़दाद में दो धमाकों में नौ लोगों की मौत हुई है. पुलिस का कहना है कि करबला में हुए धमाके में 18 लोग घायल भी हुए हैं. इसके पहले मार्च 2004 में एक धार्मिक उत्सव के दौरान करबला पर कई आत्मघाती हमले हुए थे जिसमें 85 लोग मारे गए थे. इस हमले में शियाओं को निशाना बनाया गया था. करबला शिया मुसलमानों का पवित्र नगर माना जाता है. ये शहर बग़दाद से लगभग 90 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित है. करबला में इमाम हुसैन का मज़ार है. शिया मुसलमानों के लिए मक्का के बाद करबला सबसे पवित्र स्थल है. इमाम हुसैन की शहादत को याद करने के लिए दुनिया भर के शिया अनुयायी हर साल मुहर्रम के महीने में करबला जाते हैं. बग़दाद में 43 शव मिले रविवार को राजधानी बग़दाद में भी दो बम धमाके हुए हैं. इन धमाकों में नौ लोगों के मारे जाने की ख़बर है. हिंसा की इन घटनाओं में अनेक लोग घायल भी हुए हैं. बग़दाद में पुलिस ने विभिन्न इलाक़ों से 43 शव भी बरामद किए हैं. माना जाता है कि ये सांप्रदायिक हिंसा का शिकार बने लोगों के शव हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ताज़ा हमले सुनियोजित लगते हैं ताकि वहाँ शिया और सुन्नियों के बीच हिंसा भड़काई जा सके. इराक़ में हो रही इस हिंसा में हाल के दिनों में अनेक लोग हताहत हो चुके हैं. यह हिंसा ऐसे समय हो रही है जब एक राष्ट्रीय एकता वाली सरकार बनाने की कोशिशें जारी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में विस्फोट, नौ की मौत04 मई, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में ताज़ा हिंसा, 50 की मौत03 मई, 2006 | पहला पन्ना इराक़ धमाके में 120 से ज़्यादा की मौत05 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना करबला धमाके में सात लोगों की मौत15 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना इराक़ में कार बम धमाकों में 60 की मौत19 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना करबला का इतिहास02 मार्च, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||