|
बग़दाद हवाईअड्डे के पास हमला, 14 मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में हुई विभिन्न हिंसक घटनाओं में करीब 40 लोगों की मौत हो गई है. बग़दाद के हवाईअड्डे के पास दो आत्मघाती हमले हुए जिसमे 14 लोग मारे गए हैं. अमरीकी सेना के अनुसार ये आत्मघाती हमले हवाईअड्डे के पास एक कार पार्क में हुए. अमरीकी सेना का कहना है कि इस हमले में छह इराक़ी लोग घायल भी हुए हैं. हवाईअड्डे के पास अमरीका का सैनिक अड्डा भी है पर माना जा रहा है कि उसे निशाना नहीं बनाया गया था. बग़दाद में हुए एक अन्य हमले में चरमपंथियों ने इराक़ के विदेश मंत्री होशियार ज़ेबारी के काफ़िले पर हमला किया जिसमें मंत्री के दो अंगरक्षकों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए. लेकिन पुलिस का कहना है कि हमले के वक़्त इराक़ी विदेश मंत्री काफ़िले में शामिल नहीं थे. अन्य घटनाएँ
अधिकारियों का कहना है कि बग़दाद में रविवार को कम से कम छह बम फटे और इन हमलों में 12 लोगों की मौत हो हुई है. बग़दाद की फ़लस्तीन गली में बम फटने से कम से कम पाँच नागरिक मारे गए जबकि बग़दाद के सुन्नी बहुल ज़िले अधामिया में भी तीन पुलिसकर्मी मारे गए. बग़दाद के ज़फरनिया ज़िले की एक सब्ज़ी मंडी में हुए धमाके में तीन नागिरकों की मौत हो गई. रविवार को हुए हमले ऐसे दिन हुए हैं जब संसद सरकार बनाने की कोशिशें के तहत बैठक कर रही है. ब्रितानी सेना का कहना है कि ये हिंसक घटनाएँ बसरा में हुए बम हमले के एक दिन बाद हुई हैं. बसरा में हुए हमले में दो ब्रितानी सैनिक मारे गए थे. इससे पहले शनिवार रात को बक़ूबा शहर में भी कई बम धमाके हुए थे जिसमें कई शिया धार्मिक स्थल नष्ट हो गए. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर हमले इराक़ में जातीय तनाव और भड़काने की एक कोशिश है. उधर मूसल प्रांत में पुलिस और चरमपंथियों के बीच संघर्ष में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. . |
इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में विस्फोट, 17 की मौत09 मई, 2006 | पहला पन्ना करबला और बग़दाद में बम धमाके, 14 मरे07 मई, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में ब्रितानी हेलीकॉप्टर गिरा06 मई, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में विस्फोट, नौ की मौत04 मई, 2006 | पहला पन्ना मलिकी को सरकार बनाने का न्यौता22 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना जवाद अल मलिकी का जीवन परिचय22 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||